Indira Ekadashi Date: पितृ पक्ष चल रहा है और पितृ पक्ष में जो एकादशी पड़ रही है, वह बहुत ही खास एकादशी है. इस एकादशी में अगर आप अपने पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो व्रत करने के साथ ही कुछ ऐसे कार्य कर लेंगे तो आपके पितृ बहुत प्रसन्न होंगे और आपके घर में आशीर्वाद प्रदान करेंगे. जिससे सुख समृद्धि बढ़ेगी.
कब है इंदिरा एकादशी?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं 'पितृ पक्ष चल रहा है और पितृपक्ष में इंदिरा एकादशी 28 सितंबर को पड़ रही है. दिन शनिवार है और यह बहुत ही विशेष एकादशी मानी जाती है. अश्वनी कृष्ण पक्ष एकादशी दिन शनिवार को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी में जो विधि विधान से व्रत करता है, तो उसे विशेष लाभ होता है, उसके पितर प्रसन्न होते हैं.
पितरों का करें उद्धार
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इंदिरा एकादशी का जो व्रत करते हैं, तो बहुत पुण्य लाभ मिलता है, जैसे कन्यादान करने का जितना फल मिलता है, इंदिरा एकादशी का व्रत करने से उतना ही फल मिलता है. करोड़ों गायों का दान करने से जो पुण्य लाभ मिलता है, वो इंदिरा एकादशी का व्रत करने से मिलता है. इंदिरा एकादशी में ये विशेष होता है कि इसमें जो इंदिरा एकादशी का व्रत करते हैं, उनके जो पूर्वज पितर बने हैं, पितृ देवता बने हैं, उनका उद्धार हो जाता है. वो स्वर्ग में रहकर अच्छा आशीर्वाद देते हैं, जिस घर में शांति आती है, सफलता मिलती है, उनका आशीर्वाद मिलता है, सुख समृद्धि होती है.