दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

घर की इस दिशा में रखें मोर पंख, आएगी बरकत, दूर होगा वास्तु दोष - PEACOCK FEATHERS

Peacock Feathers: मोर पंख का गलत इस्तेमाल घर में नकारात्मक शक्तियों को बढ़ावा दे सकता है. इससे बचना चाहिए.

Importance of Pecock Feathers
घर में मोर पंख की दिशा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 11:58 AM IST

हैदराबाद:वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखना बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है. मोरपंख को खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर में मोर पंख है तो वहां पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं होता.

वास्तु विशेषज्ञ पं. मुकेश शर्मा ने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में मोर पंख रखा है तो उसको घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रख दीजिए. ये दिशा मोरपंख को रखने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. सूर्य देव और इंद्र देव को घर की पूर्व दिशा का स्वामी माना जाता है. इसी वजह से घर की पूर्व दिशा में मोर पंख रखना लाभकारी होता है. इसके अलावा घर के उत्तर पश्चिम दिशा में भी मोर पंख रखने से अपार धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं.

मोर पंख दूर करेगा वास्तु दोष
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में मोर पंख है तो इससे घर में मौजूद वास्तु दोष दूर किए जा सकते हैं. वास्तु विशेषज्ञ पं. मुकेश शर्मा के अनुसार घर की उत्तर पूर्व दीवार पर 8 मोर पंख एक साथ बांधकर लगा देना चाहिए. इस उपाय से घर में मौजूद वास्तु दोष खत्म हो जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि इस पर सभी की नजर पड़े.

पैरों के पास कभी मत रखें
मोर पंख को कभी भी पैरों के पास रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से आपकी सेहत पर इसका असर पड़ता है. वहीं, आपके घर में गृह क्लेश भी हो सकता है. इस कारण से बिस्तर के नीचे मोर पंख न रखें बल्कि आप चाहें, तो अपने तकिए के नीचे मोर पंख रखकर सो सकते हैं, लेकिन याद रखें कि रोजाना तकिए के नीचे सफाई करके ही फिर से मोर पंख रखें.

इधर-उधर मत लगाएं
वास्तु विशेषज्ञ के मुताबिक कई लोग मोर पंख को सजावट के तौर पर घर में इधर-उधर लगा लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से आप मोर पंख की सकारात्मक ऊर्जा खत्म कर देते हैं. आपको मोर पंख को एक अलग स्थान पर लगाना चाहिए. जहां पर कोई खिलौने, सजावटी सामान या फिर टूटा-फूटा सामान न रखा हो. इससे मोर पंख की सकारात्मक ऊर्जा आपको मिलती रहेगी.

मत दें गिफ्ट
कई लोग अपने करीबियों को मोर पंख भी गिफ्ट कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. भाग्य और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी किसी भी चीज को उपहार में देने से बचना चाहिए. आप अगरआप घर में रखे मोर का पंख किसी और को गिफ्ट करते हैं, तो इससे आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और आपके खर्चें भी बढ़ने लगते हैं.

पढ़ें:सूर्यदेव का वृश्चिक राशि में होगा गोचर, जानें किन राशियों के जातकों को होगा फायदा, किन्हें नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details