हैदराबाद :आज 30 जुलाई मंगलवार के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है. इस दिन पर देवगुरु बृहस्पति और धर्म के देवता का अधिकार है. किसी भी तरह के शुभ काम करने, बड़े लोगों से मीटिंग करने के लिए यह दिन अच्छा माना जाता है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. आज दूसरा मंगला गौरी व्रत भी है. सावन में पूजन-अर्चन से भगवान शिव जल्दी ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण के महीने में माता पार्वती की पूजा की भी अद्भुत महिमा है. श्रावण महीने के मंगलवार को कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं मंगला गौरी व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा करती हैं.
ऐसे करें मंगला गौरी व्रत:इस दिन कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं प्रात: काल उठकर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. पूजा के समय माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं,माला, पुष्प, नैवैद्य, मिष्ठान, आदि अर्पित करें और भगवान शिव को वस्त्र आदि अर्पित करें. इसके साथ ही घर या मंदिर में कथा भी सुन सकते हैं.
इस नक्षत्र में नई शुरुआत से करें परहेज : आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में रहेगा. मेष राशि में 26 डिग्री से लेकर वृषभ राशि में दस डिग्री तक कृतिका नक्षत्र का विस्तार है. इसके देवता अग्नि हैं और इस नक्षत्र पर सूर्य ग्रह का शासन चलता है.यह मिश्रित गुणों वाला नक्षत्र है. किसी भी तरह के प्रतिस्पर्द्धात्मक कार्यों के साथ,धातुओं से जुड़ा काम करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा है. हालांकि किसी भी तरह की नई शुरुआत के लिए इस नक्षत्र को अच्छा नहीं माना जाता है.