Mahashivratri 2024 Panchak। इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को पड़ रही है और महाशिवरात्रि की तैयारी भी जोरों पर चल रही है. बाजार में रौनक भी देखने को मिल रही है. महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी करने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह से पूजा पाठ करते हैं. व्रत, अनुष्ठान करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि के दिन पंचक भी पड़ रहा है. महाशिवरात्रि के दिन पंचक पड़ने से कुछ कार्य वर्जित किए गए हैं. आखिर वो कौन से कार्य हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए. जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
महाशिवरात्रि और पंचक एक ही दिन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि 'इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को है. महाशिवरात्रि के दिन वैसे भी मांगलिक कार्यों को करना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर पंचक भी लग रहा है. 8 मार्च को रात में 9:20 बजे से पंचक की शुरुआत होगी और फिर 12 मार्च को रात 8:39 पर समाप्त होगा. पंचक 5 दिन का होता है. पंचक में किसी भी तरह के शुभ कार्य को करना वर्जित माना गया है.'
भूलकर भी न करें ये काम
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि 'पंचक में किसी भी तरह के शुभ कार्य को करना वर्जित होता है. हालांकि महाशिवरात्रि का दिन ऐसा होता है कि भगवान भोलेनाथ का दिन होता है और इस दिन किसी भी कार्य को करना बड़ा शुभ माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन विवाह शुभ माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन घर का उद्घाटन, मुंडन संस्कार, व्रत बंध करना, अनुष्ठान करना सब कुछ बहुत ही शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार पंचक पड़ रहा है और महाशिवरात्रि में जब पंचक की शुरुआत हो जाएगी तो किसी भी तरह के शुभ कार्य वर्जित होंगे.