प्रयागराज:महाकुंभ में पहली बार शुक्रवार को रिवर क्लीनिंग का रिकॉर्ड बना है. 300 सफाईकर्मियों ने 30 मिनट में त्रिवेणी संगम घाट की सफाई कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया है.
महाकुंभ मेले की सीईओ आकांक्षा राणा ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. आकांक्षा राणा ने कहा कि यह दुनिया का पहला रिवर रिकॉर्ड है, जिसमें 300 सफाईकर्मियों ने गंगा नदी की सफाई कर रिकॉर्ड बनाया है.
महाकुंभ में पहली बार 300 सफाईकर्मियों ने रिकॉर्ड बनाया है. (Video credit: ETV Bharat) तीन घाटों पर एक साथ चला अभियान:आकांक्षा राणा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हमें अपनी नदियों और जल निकायों की स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए एक संदेश देना है। महाकुंभ के रामघाट, भारद्वाज घाट और गंगेश्वर घाट पर एक साथ अभियान चलाया गया.
सफाई कर्मी क्यूआर कोड से किए गए स्कैन:अभियान से पहले स्वच्छता में लगे सभी स्वच्छताकर्मियों को क्यूआर कोड के जरिए स्कैन किया गया. यह प्रक्रिया तीनों घाट पर एक साथ की गई. बाद में उल्टी गिनती के जरिए यह स्वच्छता ड्राइव शुरू की हुई. इस दौरान गंगा घाट पर गंगा सेवा दूत की टोली, स्वच्छता विभाग और महाकुंभ मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
प्रयागराज के महापौर उमेश गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज हमेशा से मानवता का संदेश देने वाला शहर रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को प्रयागराज में सिद्ध किया जा रहा है. स्वच्छ भारत के माध्यम से पूरे विश्व के अंदर प्रयागराज की स्वच्छता महाकुंभ की स्वच्छता की चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें:महाकुंभ 2025 33वां दिन LIVE Updates; राहुल-प्रियंका गांधी वाड्रा 16 को संगम में लगाएंगे डुबकी, महाराष्ट्र सीएम पहुंचे प्रयागराज - MAHA KUMBH MELA 2025
यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी फिर बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर; बोलीं- भावनाओं में बहकर दे दिया था इस्तीफा - MAMTA KULKARNI