मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

वर्कप्लेस पर मारनी है बाजी, टेंशन फ्री चाहते हैं सक्सेस तो कर लें छोटे से चेंजेस मिलेगा रिलीफ - Jyotish Tips For Work Place Success - JYOTISH TIPS FOR WORK PLACE SUCCESS

व्यापार हो या ऑफिस या कोई और कार्य क्षेत्र लोग मेहनत तो करते हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती. ऐसे में आखिर क्या वजह हो सकती है कि जिससे कार्यक्षेत्र में इतनी परेशानियां रहती हैं कि सफलता नहीं मिल पाती. जानते हैं ज्योतिष आचार्य शिवधर द्विवेदी से ऐसे ही कुछ उपाय.

Etv Bharat
कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए ज्योतिष टिप्स (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 5:52 PM IST

Jyotish Tips For Work Place:अक्सर देखने में मिलता है कि बहुत से लोग काम तो बड़ी ईमानदारी से करते हैं लेकिन कार्यक्षेत्र में परेशान रहते हैं. कोई भी कार्य हो सफल नहीं होते हैं. मेहनत करने के बाद भी उतनी सफलता नहीं मिलती है जितनी वह अपेक्षा करता है. ऑफिस हो, व्यापार हो, या फिर कोई भी वर्कप्लेस हो सब कुछ सही नहीं चलता है. ऐसे में कुछ होम रेमेडिज हैं जिन्हे अपनाने की विशेषज्ञ सलाह देते हैं.

कार्यक्षेत्र में हैं परेशान तो करें ये उपाय

ज्योतिष और गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदीबताते हैं कि "अगर आपके कार्य क्षेत्र में सब कुछ सही नहीं चल रहा है, मेहनत तो ईमानदारी से कर रहे हैं लेकिन फिर भी सफल नहीं हो रहे हैं. परेशानियों से लगातार घिरे रहते हैं और कुछ ना कुछ व्यवधान आ ही जाते हैं. यदि ऐसा आप के साथ भी हो रहा है तो इसके लिए विशेष रूप से पितृ दोष की शांति के लिए उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्योतिषी की राय लेनी होगी और वह आपकी जन्म कुंडली के अनुसार बताएंगे कि कैसे पितृ दोष दूर होगा."

'ज्योतिष को दिखाएं जन्म कुंडली, लें सलाह'

कुंडली को किसी इंसान की जिंदगी की हिस्ट्री, प्रेंजेट और फ्यूचर से जोडकर देखा जाता है. ऐसे में वास्तु विशेषज्ञों की राय होती है कि किसी ना किसी से सलाह जरुर लें. पंडित शिवधर बताते हैं कि "कार्य क्षेत्र में सफलता नहीं मिलने पर आप अपनी जन्म कुंडली ज्योतिषी के पास ले जाकर दिखा सकते हैं. यदि आप चाहें तो इसके पहले हनुमान चालीसा का 1008 बार पाठ करवाएं. इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करवा सकते हैं. अपनी जन्म कुंडली में लग्न चतुर्थ अष्टम व्यव भाव की जांच किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाएं."

ये भी पढ़ें:

घर में होने लगेगी पैसों की बारिश, करना होगा बस ये 5 उपाए, महालक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

इंदिरा एकादशी व्रत के साथ पहली फुर्सत में कर लें ये काम, आपके पितर हो जाएंगे प्रसन्न

ज्योतिषी के बताए अनुसार करें उपाय

अपनी जन्म कुंडली को ज्योतिषी से चेक कराएं और जो भी ज्योतिषी बताए उसके अनुसार जो भी ग्रह खराब हों, उनके लिए जाप कराएं और दान दें तो हालात सुधरेंगे. कार्य क्षेत्र में सब कुछ धीरे-धीरे सही होगा और जो व्यवधान रुकावटें कार्यक्षेत्र में आ रही हैं वो भी ठीक होंगी.

Disclaimer:यह वास्तू विशेषज्ञ की निजी राय है, हम इसके सच और झूठ होने का दावा नहीं करते और ना ही किसी अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं. विशेषज्ञों से राय आपकी निजी इच्छा हो सकती है.

Last Updated : Sep 28, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details