हैदराबाद :आज 21 जुलाई रविवार के दिन आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि के दिन माता लक्ष्मी, सरस्वती और मां पार्वती की पूजा की जाती है. सभी तरह की शुभकामनाओं की अभिव्यक्ति के लिए यह दिन अच्छा है. यह शुभ समारोह करने और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह दिन शुभ माना जाता है. आज गुरु पूर्णिमा है. इसी दिन मानवता के पहले गुरु महर्षि कृष्णद्वैपायन वेदव्यास का जन्म हुआ था. गुरु पूर्णिमा या आषाढ़ पूर्णिमा के दिन स्नान दान करना अति उत्तम माना गया है.
इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं स्थायी सफलता वाले कार्य : आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 26:40 से लेकर मकर राशि में 10:00 डिग्री तक फैला है. इसके शासक सूर्य हैं. यह स्थिर प्रकृति का नक्षत्र है, इसके देवता विश्वदेव हैं. कुआं खोदने, नींव या शहर बनाने, कर्मकांड, राज्याभिषेक, भूमि खरीदना, मेधावी कर्म, बीज बोना, देवताओं की पूजा, मंदिर का निर्माण, विवाह, या स्थायी सफलता चाहने वाले कोई भी काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.
Guru Purnima स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
महामाया मंदिर के पुजारी मनोज शुक्ला ने बताया कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई को शाम 5:59 से शुरू होगी और 21 जुलाई को दोपहर 3:39 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 रविवार के दिन मनाई जाएगी, गुरु पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन स्नान और दान करने का शुभ मुहूर्त सुबह 9:01 से लेकर 10:39 तक रहेगा. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त 10:39 से दोपहर 12:27 तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 2:9 से लेकर दोपहर 3:52 तक रहेगा.