हैदराबाद :भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन की तैयारी चल रही हैं. बाजार में राखियों की खरीदारी चल रही है. ज्योतिष शास्त्र में राखी बांधने के भी कुछ नियम बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि बहनें अपने भाइयों को किन रंगों की राखी बांधें. आइए जानते हैं इस साल रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की राशि के अनुसार कलाई पर किस रंग की राखी बांधें.
मेष राशि :मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है और मंगल ग्रह का रंग लाल है. ऐसे में बहनें मेष राशि वाले भाई के लिए उनकी कलाई पर लाल या ऑरेंज कलर की राखी बांध सकती हैं.
वृषभ राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है और शुक्र ग्रह चमकीला ग्रह होता है. इसलिए बहनें वृषभ राशि के भाई को आसमानी नीला कलर, चांदी के कलर या चमकीले रंग की राखी बांध सकती हैं.
मिथुन राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है, मिथुन राशि वाले भाई को बहन हरे रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.
कर्क राशि :
कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. बहनें कर्क राशि वाले भाई को पीले, चांदी की राखी या चांदी के रंग की राखी बांध सकती हैं.
सिंह राशि :
इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य होता है, बहनें सिंह राशि वाले भाई को नारंगी या बैगनी (वायलेट) रंग की राखी बांध सकती हैं.
कन्या राशि :
इस राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है, बहनें कन्या राशि वाले भाई को हरा या हल्के लाल रंग की राखी बांधे तो अच्छा रहेगा.