हैदराबाद :आज 16 अगस्त शुक्रवार के दिन श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है. इस तिथि के रक्षक भगवान विष्णु हैं. विवाह समारोह के साथ स्वनियंत्रण और उपवास के लिए यह तिथि अच्छी है. साथ ही धन प्रदायक गतिविधियों की ऊर्जा के साथ खुद को संलग्न करने के लिए भी यह तिथि अच्छी है. आज सावन पुत्रदा एकादशी के साथ ही दामोदर द्वादशी भी है. एकादशी तिथि सुबह 9.39 बजे तक है.
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत : सावन मास की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पुत्र की प्राप्ति होती है. पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से संतान की उन्नति के अवसर भी खुलते हैं. कुल्लू के आचार्य आशीष ने बताया कि 'सावन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि 15 अगस्त सुबह 10.26 मिनट से शुरू होगी और 16 अगस्त को सुबह 9.39 मिनट पर पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन पूजा का मुहूर्त सुबह 5:51 मिनट से लेकर सुबह 10:47 मिनट तक होगा.वहीं व्रत पारण का मुहूर्त 17 अगस्त सुबह 5:51 मिनट से लेकर सुबह 8:5 मिनट तक रहेगा.
इस नक्षत्र में शुभ कार्यों से करें परहेज : आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और मूल नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 0 से लेकर 13:20 डिग्री तक फैला है. इसके देवता नैऋति है और शासक ग्रह केतु हैं. यह बिल्कुल भी शुभ नक्षत्र नहीं है. किसी भी तरह के शुभ कार्य को इस नक्षत्र में टालना चाहिए. खंडहर तोड़ने का काम, अलगाव या तांत्रिक कार्य किए जा सकते हैं.
- 16 अगस्त का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : श्रावण
- पक्ष : शुक्ल पक्ष एकादशी
- दिन : शुक्रवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष एकादशी
- योग : विष्कुंभ
- नक्षत्र : मूल
- करण : विष्टि
- चंद्र राशि : धनु
- सूर्य राशि : कर्क
- सूर्योदय : सुबह 06:16 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:10 बजे
- चंद्रोदय : दोपहर 04.32 बजे
- चंद्रास्त : रात 02.42 बजे (17 अगस्त)
- राहुकाल : 11:06 से 12:43
- यमगंड : 15:56 से 17:33