दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

वार्षिक राशिफल 2025: कर्क राशि के जातकों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस, जाएंगे विदेश, सभी इच्छाएं होंगी पूरी - CANCER YEARLY HOROSCOPE 2025

नए साल 2025 की शुरुआत होने ही वाली है. सभी जातकों को अपने पूरे साल भर के राशिफल को जानने की उत्सुकता रहती है. ऐसे में ईटीवी भारत सभी जातकों के लिए वार्षिक राशिफल लेकर आ रहा है. नया साल कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा. विस्तार से पढ़ें.

CANCER YEARLY HOROSCOPE 2025
कर्क राशि का वार्षिक राशिफल 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2024, 4:00 AM IST

नया साल 2025 कर्क राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 की शुरुआत अनुभवी समय रहने वाला है. इस समय में आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा. मानसिक तनाव वर्ष की शुरुआत में आपको परेशान करेगा, जो मार्च के बाद समाप्त हो जाएगा. आपके कार्यों में आ रही अड़चनें भी दूर होंगी और आप व्यापार में उन्नति करना शुरू करेंगे. आपने बहुत लंबे समय से अपने मन में कुछ बातों को दबा रखा था, लेकिन अब मन में चल रही इन विचारधाराओं को साकार रूप देने का समय आ गया है.

आप अपने व्यापार में विस्तार के लिए नई-नई यात्राएं करेंगे. लंबी यात्राओं में आपके नए कांटेक्ट जुड़ेंगे, जो आपके बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में एक मार्गदर्शक के रूप में दिखाई देंगे.नौकरी पेशा लोगों को भी इस वर्ष अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा और आपको आपकी नौकरी में बड़े पद से सम्मानित किया जा सकता है.

वर्ष की शुरुआत सेहत के लिए कमजोर रहेगी, इसलिए आपको सेहत से जुड़ी प्रत्येक समस्या पर ध्यान देना होगा.

विद्यार्थियों के लिए वर्ष का फर्स्ट हाफ ज्यादा अच्छा है. इस समय में उन्हें अपनी प्रतिभा के मुताबिक बेहतर से बेहतर करने का मौका मिलेगा, जो आपको एजुकेशन में अच्छी सफलता प्रदान करेगा. दोस्तों से मनमुटाव आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. परिवार में भी आपके भाइयों से आपकी कहा सुनी हो सकती है, जो आपके तनाव को बढ़ा सकती है लेकिन समय रहते ही आप इन समस्याओं को जानकर इनका हल निकाल लेंगे, जो आपको सफलता देगा.

आर्थिक रूप से वर्ष 2025 आपको अच्छी सफलता दे रहा है. आपके पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी तथा आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा और आप नई-नई फाइनेंशियल स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन मजबूत होती चली जाएगी. सेकंड हाफ में आपको विदेश जाने में सफलता मिल सकती है. इस वर्ष आपको गवर्नमेंट सेक्टर से कुछ बढ़िया बेनिफिट मिल सकते हैं और कुछ बड़े पदों पर बैठे लोगों से आपके संपर्क जुड़ सकते हैं.

आपको इस वर्ष वह सब कुछ प्राप्त होगा, जो आप मन में सोच रहे थे. आपकी महत्वाकांक्षाएं आपको ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगी. आप राजनीति के क्षेत्र में भी कदम रख सकते हैं. आपको इस वर्ष बढ़िया मेंटर मिल सकते है, जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे. आपको वर्ष की शुरुआत में अति उत्साहित होकर जल्दबाजी में कोई कदम उठाने से बचना चाहिए और वर्ष की पहली तिमाही में अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इस साल आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा और आपकी सफलता आपको सामाजिक तौर पर भी एक इंपॉर्टेंट व्यक्ति बना देगी.

पढ़ें:मिथुन वार्षिक राशिफल 2025: जॉब चेंज का मिलेगा मौका, लव लाइफ भी रहेगी बढ़िया, जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details