हैदराबाद: बुध ग्रह 31 मई शुक्रवार से मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर करेंगे. जब बुध का वृषभ राशि में प्रवेश होगा, उस समय चंद्रमा कुंभ राशि में और सूर्य, गुरु और शुक्र वृषभ राशि में गोचर कर रहे होंगे. बुध के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. Budha transit . Budha rashi parivartan .
मेष: बुध के राशि परिवर्तन से आपके वाणी अथवा नेत्र दोष की संभावना हो सकती है. Budha rashi parivartan से पारिवारिक आयोजन अथवा जिम्मेदारी की अधिकता, स्थायी परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास होगा.
वृषभ: बुध के राशि परिवर्तन से आपके मन मे विचारों की अधिकता होगी. Budha rashi parivartan से आत्मचिंतन अथवा एकांतवास, आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, व्यय अथवा हानि में कमी होगी
मिथुन : बुध के राशि परिवर्तन से आपका अस्पताल संबंधी कार्यों में व्यय होगा. Budha rashi parivartan से सुदूर प्रांत में यात्रा के अवसर, व्यय में बढ़ोतरी या व्यापार में हानि की संभावना है.
कर्क : बुध के राशि परिवर्तन से आपके बड़े भाई-बहन से संबंधों में प्रतिकूलता या उनसे संबंधित चिंता बढ़ेगी. संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, Budha rashi parivartan से आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता होगी.
सिंह: बुध के राशि परिवर्तन से कार्यक्षेत्र में अधिक ऊर्जा का व्यय होगा. पिता अथवा उच्च अधिकारियों से संबंधित चिंता एवं उनसे मतभेद, Budha rashi parivartan से नौकरी या रोजगार में पदोन्नति हेतु प्रयास होगा
कन्या : बुध के राशि परिवर्तन से आपके लिए धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे. नई संस्कृति से संपर्क होगा, उच्च अध्ययन हेतु प्रयास याधार्मिक क्रियाकलाप के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा.
तुला : बुध के राशि परिवर्तन से आपको भूमिगत वस्तुओं से लाभ होगा. Budha rashi parivartan से मन में भय अथवा आशंका, तंत्र-मंत्र यंत्र की ओर रुझान झुकाव होगा, नकारात्मक मानसिकता में बढ़ोतरी होगी.