दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

श्रावण महीने की अंतिम सोमवारी आज, शुभ मुहूर्त में भाई को बांधे राखी - PANCHANG 19 AUGUST - PANCHANG 19 AUGUST

19 August Panchang : आज दिन सोमवार श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि व सावन महीने का आंतिम व पांचवां सोमवारी है. आज के दिन चंद्रमा मकर राशि और श्रवण नक्षत्र में रहेंगे. इसके देवता हरि हैं और इस नक्षत्र पर चंद्रमा का शासन है. पढ़ें पूरी खबर...

Panchang  19 August
आज का पंचांग (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 19, 2024, 5:55 AM IST

हैदराबादः आज 19 अगस्त, 2024 सोमवार के दिन श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि के दिन माता लक्ष्मी, सरस्वती और मां पार्वती की पूजा की जाती है. सभी तरह की शुभकामनाओं की अभिव्यक्ति के लिए यह दिन अच्छा है. शुभ समारोह और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह दिन शुभ माना जाता है. आज रक्षाबंधन है. आज सावन महीने का पांचवां सोमवार व्रत भी है. आज पूर्णिमा तिथि रात 11.55 बजे तक है.

इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं अस्थायी प्रकृति के कार्य
आज के दिन चंद्रमा मकर राशि और श्रवण नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र मकर राशि में 10 डिग्री से लेकर 23:20 तक फैला हुआ है. इसके देवता हरि हैं और इस नक्षत्र पर चंद्रमा का शासन है. यह गतिशील तारा है, जिसमें यात्रा करने, वाहन चलाने, बागवानी करने, जुलूस में जाने, दोस्तों से मिलने, खरीदारी करने और अस्थायी प्रकृति के कोई भी कार्य किए जा सकते हैं.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 07:53 से 09:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

19 अगस्त का पंचांग

  1. श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, आज है रक्षा बंधन
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : श्रावण
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
  5. दिन : सोमवार
  6. तिथि : पूर्णिमा
  7. योग : शोभन
  8. नक्षत्र : श्रवण
  9. करण : विष्टि
  10. चंद्र राशि : मकर
  11. सूर्य राशि : सिंह
  12. सूर्योदय : सुबह 06:17 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:08 बजे
  14. चंद्रोदय : सुबह 06.56 बजे
  15. चंद्रास्त : चंद्रास्त नहीं
  16. राहुकाल : 07:53 से 09:30
  17. यमगंड : 11:06 से 12:42

ये भी पढ़ें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन किस रंग की राखी बांधें - Raksha bandhan 19 August

ABOUT THE AUTHOR

...view details