दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

विघ्नहर्ता संकष्टी चतुर्थी है, आज भूलकर किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए - Aaj ka Panchang 21 September - AAJ KA PANCHANG 21 SEPTEMBER

Today Panchang In Hindi: आज आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है. आज के दिन चंद्रमा मेष राशि और भरणी नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र शुभ कार्यों के लिए नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

21 September 2024 Panchang
विघ्नहर्ता संकष्टी चतुर्थी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 5:30 AM IST

हैदराबादःआज 21 सितंबर, 2024 शनिवार, के दिन आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है. भगवान गणेशजी का इस तिथि पर शासन है. उनकी पूजा से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों के लिए यह तिथि अच्छी नहीं मानी जाती है. आज विघ्नहर्ता संकष्टी चतुर्थी भी है.

इस नक्षत्र में शुभ कार्यों से बचें
आज के दिन चंद्रमा मेष राशि और भरणी नक्षत्र में रहेगा. मेष राशि में 13:20 से 26:40 तक इसका विस्तार होता है. इस नक्षत्र के देवता यम और शुक्र इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह हैं. नक्षत्र उग्र और क्रूर स्वभाव का होता है. माना जाता है कि इस नक्षत्र में क्रूर कार्य, कुआं खोदना, कृषि संबंधी काम, दवाई बनाने, आग से कोई वस्तु बनाने आदि के लिए उपयुक्त है. इस नक्षत्र में किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए. हथियार संबंधी काम, पेड़ काटने या प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए इस नक्षत्र में कार्य करना अच्छा रहता है. यह नक्षत्र शुभ कार्यों के लिए नहीं है.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 09:30 से 11:01 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा। इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

21 सितंबर का पंचांग

  1. आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, किसी भी तरह के शुभ कार्य से करें परहेज
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : आश्विन
  4. पक्ष : कृष्ण पक्ष चतुर्थी
  5. दिन : शनिवार
  6. तिथि : कृष्ण पक्ष चतुर्थी
  7. योग : व्याघात
  8. नक्षत्र : भरणी
  9. करण : बव
  10. चंद्र राशि : मेष
  11. सूर्य राशि : कन्या
  12. सूर्योदय : सुबह 06:28 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 06:36 बजे
  14. चंद्रोदय : रात 08.29 बजे
  15. चंद्रास्त : सुबह 09.34 बजे
  16. राहुकाल : 09:30 से 11:01
  17. यमगंड : 14:03 से 15:34

ये भी पढ़ें

नवरात्रि 2024: इस बार पालकी पर पधार रहीं मां दुर्गा, चरणायुद्ध पर होगी विदाई, जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव - SHARDIYA NAVRATRI 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details