दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

कार्तिक मास की प्रतिपदा आज, नए प्रोजेक्टस की प्लानिंग के लिए शुभ तिथि

आज कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज के दिन चंद्रमा मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में रहेगा.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Panchang 18 October
आज का पंचांग (ETV Bharat)

हैदराबादःआज 18 अक्टूबर, 2024 शुक्रवार, के दिन कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पर माता दुर्गा का शासन है. नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग और चिकित्सा संबंधी कामों के लिए ये अच्छा दिन है. लेकिन इस तिथि पर किसी भी तरह का अन्य बड़ा शुभ काम नहीं करना चाहिए.

वाहन खरीदने या बेचने के लिए अच्छा है नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में रहेगा. नक्षत्र गणना में अश्विनी पहला नक्षत्र है. इसका विस्तार मेष राशि में 0 से 13.2 डिग्री तक होता है. इसके देवता अश्विनी कुमार है, जो जुड़वा देवता है और देवताओं के चिकित्सक के रूप में प्रसिद्ध है. इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह केतु है.

यह नक्षत्र यात्रा करने, हीलिंग, ज्वैलरी बनाने, अध्ययन की शुरुआत, वाहन खरीदने/बेचने के लिए अच्छा माना जाता है. इस नक्षत्र का वर्ण हल्का और तेज होता है. खेल, सजावट और ललित कला, व्यापार, खरीदारी, शारीरिक व्यायाम, गहने पहनने और निर्माण या व्यापार शुरू करने, शिक्षा और शिक्षण, दवाएं लेने, ऋण देने और लेने, धार्मिक गतिविधियों जैसे कार्यों के अलावा विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेने के लिए भी ये नक्षत्र श्रेष्ठ हैं.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 10:57 से 12:24 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

18 अक्टूबर का पंचांग :

  1. विक्रम संवत : 2080
  2. मास : कार्तिक
  3. पक्ष : कृष्ण पक्ष
  4. दिन : शुक्रवार
  5. तिथि : प्रतिपदा
  6. योग : वज्र
  7. नक्षत्र : अश्विनी
  8. करण : कौलव
  9. चंद्र राशि : मेष
  10. सूर्य राशि : तुला
  11. सूर्योदय : 06:37:00 AM
  12. सूर्यास्त : 06:11:00 PM
  13. चंद्रोदय : 06:20:00 PM
  14. चंद्रास्त : 07:08:00 AM
  15. राहुकाल : 10:57 से 12:24
  16. यमगंड : 15:17 से 16:44

ये भी पढ़ें

Sun Transit In Libra : सूर्यदेव का तुला राशि में गोचर, जानें किन राशियों के आएंगे अच्छे दिन !

ABOUT THE AUTHOR

...view details