दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

Aaj ka Panchang : आश्विन मास की दशमी तिथि आज, नए भवन के उद्घाटन के लिए शुभ दिन

Panchang 13 October 2024 : आज आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. धार्मिक कार्यों के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Panchang 13 October
आज का पंचांग (ETV Bharat)

हैदराबादःआज 13 अक्टूबर, 2024 रविवार, के दिन आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के प्रमुख सेनापति वीरभद्र का नियंत्रण है. शुभ समारोह और नए भवन के उद्घाटन के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है. नए भवन के उद्घाटन के लिए शुभ तिथि है. धार्मिक कार्यों के लिए भी आज का दिन श्रेष्ठ है.

आध्यात्मिक कार्य के लिए श्रेष्ठ नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा मकर राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा. मकर राशि में इस नक्षत्र का विस्तार 23:20 से लेकर कुंभ राशि में 6:40 तक फैला है. इसके देवता अष्टवसु हैं और इस नक्षत्र पर मंगल का शासन है. यह नक्षत्र यात्रा करने, मित्रों से मिलने और आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ है.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 16:47 से 18:15 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

13 अक्टूबर का पंचांग :

  1. विक्रम संवत : 2080
  2. मास : आश्विन
  3. पक्ष : शुक्ल पक्ष
  4. दिन : रविवार
  5. तिथि : दशमी
  6. योग : शूल
  7. नक्षत्र : धनिष्ठा
  8. करण : गर
  9. चंद्र राशि : मकर
  10. सूर्य राशि : कन्या
  11. सूर्योदय : 06:35:00 AM
  12. सूर्यास्त : 06:15:00 PM
  13. चंद्रोदय : 03:20:00 PM
  14. चंद्रास्त : 02:33:00 AM, (14 अक्टूबर)
  15. राहुकाल : 16:47 से 18:15
  16. यमगंड : 12:25 से 13:52

ये भी पढ़ें

जानें, कब है करवा चौथ व्रत, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त - Karwa Chauth 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details