हैदराबाद :आज 1 अगस्त गुरुवार, के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है. इस तिथि पर शुभ ग्रह शुक्र का अधिकार है. द्वादशी तिथि का दिन दान देने के लिए अच्छा माना जाता है. द्वादशी के दिन दिन शुभ कार्यों की योजना बनाई जानी चाहिए. आज प्रदोष व्रत है. द्रिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 1 अगस्त को दोपहर 03:28 पर प्रारंभ हो जाएगी, जो अगले दिन 2 अगस्त को दोपहर 3:26 पर समाप्त होगी. ऐसे में आज गुरु प्रदोष व्रत किया जा सकता है. इस दिन शाम 6:50 से लेकर रात्रि 9:3 (स्थानीय सूर्यास्त के अनुसार अलग हो सकता है ) तक प्रदोष काल की पूजा का मुहूर्त है.
किन चीजों का करें दान :पंडित सुरेंद्र शर्मा बताते हैं कि ''प्रदोष व्रत के दिन दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में व्रत के साथ दान का महत्व भी बढ़ जाता है, साथ ही यह बेहद शुभ संयोग बनता है.'' पंडित सुरेंद्र शर्मा के अनुसार, पूजा-अर्चना और व्रत में दान-दक्षिणा अत्यंत शुभ और फलदाई मानी जाती है. प्रदोष व्रत के दिन भी दो चीजों का दान भोलेनाथ भगवान शिव को खुश कर सकता है. पहला अन्न और दूसरा वस्त्र दान. प्रदोष व्रत में अन्न दान करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और वह आपके अन्न-धन में वृद्धि करते हैं. ऐसे में जब प्रदोष व्रत करें तो भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना के बाद किसी जरूरतमंद को अन्न का दान अवश्य करें.
प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और मृगशीर्ष नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र वृषभ राशि में 23:20 के बाद से मिथुन राशि में 6:40 तक रहता है. इसके देवता चंद्रमा और शासक ग्रह मंगल हैं. विवाह आदि कार्य करने, दीक्षा ग्रहण, यात्रा, भवन निर्माण के लिए शुभ नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वभाव कोमल होता है. यह नक्षत्र ललित कलाओं के लिए अच्छा है. कुछ नया आर्ट सीखना, दोस्ती करना, प्रेम की अभिव्यक्ति, नए परिधान पहनने के साथ शुभ समारोह, उत्सव, कृषि के सौदे करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा होता है.