पलामू:हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार हो चुका है. शेष सड़कों की भी जल्द मरम्मत करायी जायेगी. ये बातें हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ के हैदरनगर ब्लॉक मोड़ से प्रखंड कार्यालय मुख्य नहर खरगदा परता होते हुए कबरा कला तक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर ऑनलाइन संबोधन में कहीं.
सड़कों का शिलान्यास मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने किया. हैदरनगर के अलावा हुसैनाबाद के मलवरिया मुख्य नहर पीच रोड से काजी बिगहा शेखपुरा खदिहा होते हुए कुदुआ रोड तक सड़क का भी शिलान्यास किया गया.
विधायक ने दी होली और रमजान की बधाई
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने ऑनलाइन संबोधन में क्षेत्रवासियों को रमजान के साथ-साथ होली की भी अग्रिम बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनके 2005 के कार्यकाल में सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया है. दस वर्षों तक किसी भी जन प्रतिनिधि ने उन सड़कों का रखरखाव नहीं कराया. फिर से सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है. अधिकांश ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हो चुकी है. बाकी सड़कों पर भी काम किया जा रहा है.