झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / press-releases

तेंदुए को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों को रात में घर से बाहर न निकलने की सलाह, हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

Fear among people due to leopard. सरायकेला के आदित्यपुर और गम्हरिया में घूम रहे तेंदुए से लोगों में खौफ का माहौल है. तेदुए के कारण प्रशासन ने तरफ से लोगों को सतर्क रहने और रात में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

Fear among people due to leopard
Fear among people due to leopard

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 7:47 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर-गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में रविवार से घूम रहे तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है, लोग भय के माहौल में जी रहे हैं. मंगलवार को केरला पब्लिक स्कूल बंद होने के बाद लोगों में डर का माहौल बढ़ गया है, इस बीच जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

वन विभाग की तरफ से क्या दी गई है सूचना

लोगों के लिए सूचना में कहा गया है कि 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 17.03.2024 को गम्हरिया स्थित RSB Unit #1 कम्पनी में एक तेन्दुआ देखा गया है, जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उक्त अभियान के संपन्न होने तक गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र एवं उसके आस पास अवस्थित सभी औद्योगिक इकाईयों एवं रिहायशी इलाकों में कार्यरत एवं रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि रात्रि के समय अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और अकेले न घूमे. अगर अति आवश्यक होतो 2-3 की संख्या में या चौपहिया वाहन का प्रयोग करें. किसी भी व्यक्ति को अगर तेन्दुए के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो तो अविलम्ब निम्न मोबाइल नं० पर संपर्क कर जानकारी साझा करें-

1. 9412996824- वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला वन प्रमंडल

2. 9771283269- वन क्षेत्र पदाधिकारी, सरायकेला प्रक्षेत्र

3. 9155573176- वनपाल, देवेन्द्र नाथ टुडु

4. 9956482889- वनपाल, सुनिल कुमार महतो

5. 9608193015- सहायक, प्रेम चन्द्र कुम्भकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details