Vivo V30 Lite 4G की कीमत रूस में RUB 24.999 (लगभग 22.510 रुपये) रखी गई है.. मोबाइल क्रिस्टलीय ब्लैक और सेरीन ग्रीन कलर्स के साथ ही सी ग्रीन में भी उपलब्ध है.. वीवो वी30 लाइट 4जी भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.. वीवो वी30 लाइट 4जी स्मार्टफोन में 6.67-इंच फुल-HD+ E4 AMOLED स्क्रीन है. जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.. वीवो वी30 लाइट 4जी कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4जी एलटीई. वाई-फाई. ब्लूटूथ 5.0. जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल है.. Vivo V30 Lite 4G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.. स्मार्टफोन में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5.000mAh की बैटरी है.. स्मार्टफोन में डस्ट और पानी प्रूफ के लिए IP54 रेटिंग भी है.