मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / photos

प्रभु राम की ऐतिहासिक राम बारात, पूरा विदिशा शहर बना बाराती, जानिये 123 साल पुरानी परंपरा की कहानी - vidisha latest news

विदिशा। शहर में भगवान श्रीराम की अनोखी बारात निकाली गई. जिसमें पूरा शहर बाराती बना. ऐतिहासिक रामलीला की राम बारात शहर के मुख्य मार्गो से निकली. राम बारात विदिशा की जनता के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र है.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 2:03 PM IST

विदिशा की ऐतिहासिक रामलीला का 123 वर्षों से मंचन किया जा रहा है.
यहां आयोजित होने वाली रामलीला चलित रूप से होती है. चलित रामलीला का आयोजन अलग-अलग जगह पर होता है.
रामलीला में भगवान श्री राम के विवाह का मंचन किया गया. जिनकी बारात को विदिशा नगर में मुख्य मार्गो से होकर निकाला गया.
विभिन्न मार्गों से निकली राम बारात.
विधिवत परंपरा अनुसार राम बारात का पूजन किया गया और आरती भी की गई.
विदिशा नगर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामबारात देखने पहुंचे
बैंड बाजे की धुन पर नाचे शहरवासी.
रथ पर सवार रामलीला के कलाकार
सज धजकर रथ पर सवार हुए रामलीला के कलाकार.
नागरिकों और अनेक संस्थाओं ने बारात पर पुष्प वर्षा की.
बारात में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details