बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर ने हाल ही में कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर कीं.. उन्होंने इन फोटोज में अपनी मां की 35 साल पूरानी घरचोला साड़ी कैरी की.. सोनम ने प्रिंटेड मरुन ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी पहनी जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.. साड़ी के साथ सोनम ने बालों में गजरा लगाया जिससे उनका लुक और भी खिल गया.. फैंस सोनम के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.. सोनम हमेशा अपने यूनिक फैशन स्टेटमेंट से फैंस का दिल जीत लेती हैं.. सोनम ने तस्वीरें शेयर करते हुए पूछा बताइए क्या है घरचोला और इसका क्या महत्व हैं.. इस पर फैंस ने खूब जवाब दिए और सोनम के इस लुक की खूब तारीफ की.