राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन परिसर में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. यह एक पिंक बूथ है जिसका प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया गया.. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने किया मतदान. जगदीप धनखड़ बोले. 'मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है.'. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के डाला वोट. केजरीवाल बोले- मैंने और मेरे परिवार ने तानाशाही. बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला.. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ किया मतदान. कहा- आपका वोट आपके जीवन के साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा.. उत्तर-पूर्व दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी ने पत्नी के साथ मतदान किया. कहा. ''यह वोट देशहित में है. हर व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं.. केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया मतदान. जयशंकर को मतदान के बाद मिला फर्स्ट मेल वोटर का सर्टिफिकेट.. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने किया मतदान. सौरभ भारद्वाज वोट डालने के बाद की EVM की पूरी पड़ताल की.. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने परिवार के साथ डाला वोट. हमारे परिवार के तीन जनरेशन ने आज एक साथ वोटिंग की.. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर मतदान करते हुए कहा कि यह मतदान देश के भविष्य के लिए बहुत जुरुरी है.