त्रिपुरा में मतदाताओं ने नौका का उपयोग कर मतदान किया.. कर्नाटक के बेंगलुरु में ग्रामीण जिला-पीडब्ल्यूडी मतदाता व्हील चेयर सुविधा के साथ.. छत्तीसगढ़ में दो भाईयों ने बारात प्रस्थान से पहले मतदान कर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने मतदान किया.. छत्तीसगढ़ के छुरिया के एक मतदान केंद्र पर युवती ने अपने हल्दी के वैवाहिक कार्यक्रम से समय निकालकर मतदान किया.. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में अपने मताधिकार का प्रयोग करते ट्रांसजेंडर मतदाता.. राजस्थान के झालावाड़ में मतदान करने के बाद प्रमाण पत्र लिए हुए पहली बार के वोटर्स.. केरल के तिरुवनंतपुरम में ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने किया मतदान.. कर्नाटक के हसन में पूर्व प्रधानमंत्री और JDS प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने किया मतदान.. महाराष्ट्र के वर्धा संसदीय क्षेत्र में एक दूल्हे ने शादी से पहले मतदान किया और कहाकि विवाह से पहले मतदान जरूरी.. चामराजनगर के सिद्धारमना हुंडी गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी उंगली दिखाते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया.. राजस्थान: कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला ने कोटा के शक्ति नगर इलाके के एक स्कूल में वोट डाला.. बेंगलुरु में अभिनेता प्रकाश राज ने किया मतदान.. मणिपुर: उखरुल आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर स्वयंसेवक एक वरिष्ठ नागरिक को वोट डालने में सहायता करते हैं.. . अलाप्पुझा में वोट डालने के बाद कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.. बेंगलुरू में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने डाला वोट.. नव मतदाता दिव्यांग मुस्कान ने राजस्थान के कांतिलाल विधान सभा क्षेत्र सागवाड़ा में किया मतदान. छत्तीसगढ़ के ओडीयाकला(लोहारा) में वर वधू ने साथ मिलकर किया मतदान.. पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला दार्जिलिंग के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण में वरिष्ठ एवं PwD मतदाताओं में दिखा उत्साह.. मणिपुर: उखरुल आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने अपना वोट डाला.. मतदान करने आए बुजुर्ग मतदाता को पौधा देकर सम्मानित करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी.. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में अपना वोट डाला.. राजस्थान के झालावाड़ में दूल्हे ने मतदान कर अपने मत का उपयोग किया.