सफेद पर्दों के जरिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में गंदगी को छुपाने की जद्दोजहद की गई है.. बैरिकेटिंग लगाकर शोभायात्रा के दौरान लोगों को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जाएगा.. एक बैनर में सीएम भजनलाल शर्मा की तस्वीर पीएम के साथ है. इसमें फ्रांस के साथ भारत के रिश्तों को दर्शाया गया है.. तस्वीरों में मोदी और मैक्रों एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं.. पुरानी विधानसभा के बाहर मोदी और मैक्रों की तस्वीर जयपुर विजिट का संदेश दे रही है.. पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की जोड़ी वाली तस्वीर जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के बदलने का संकेत दे रही है.. 22 गोदाम फ्लाईओवर पर मोदी-मैक्रों की तस्वीर इस दौरे पर साझा भागीदारी का पैगाम दे रही है.