हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ झलक शेयर करती रहती हैं.. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने फैंस के लिए खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर की है.. तस्वीरों में हुमा वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं.. तस्वीरों के लिए हुमा ने एक से बढ़कर एक पोज दिए.. ऑरेंज टैंक टॉप. नीली फिटेड डेनिम और ऑरेंज-रेड श्रग पहने नजर आ रही हैं.. मेकअप के लिए हुमा ने पिंक लिपस्टिक और अपने गालों को रेड ब्लश से हाईलाइट किया.. पोनी हेयर के साथ एक्ट्रेस ने ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वैलरी और रेड हील्स के साथ अपने आउटफिट को कंप्लीट किया.. महारानी का तीसरा सीजन जमकर धूम मचा रहा है. हुमा अगली बार 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी.. यहां देखिए हुमा कुरैशी की लेटेस्ट एक से बढ़कर एक तस्वीरें.