नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी आज अपना 30 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.. तृप्ति को सोशल मीडिया पर उनके फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम फ्रेंड्स ने बी विश किया है.. तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ खूबसूरत झलक शेयर करती रहती हैं.. तृप्ति डिमरी जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ग्लैमरस भी हैं और इसका सबूत है उनकी तस्वीरें.. तृप्ति डिमरी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत. स्टाइलिश तस्वीरों से भरी पड़ी है.. तृप्ति डिमरी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न में समान रूप से फोटोज शेयर करती रहती. तृप्ति डिमरी की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करती हैं.. गर्ल्स समर हो या विंटर हर लुक के लिए तृप्ति को कॉपी करती हैं.. सूट. लहंगा या साड़ी हर लुक में तृप्ति डिमरी छा जाती हैं.. तृप्ति डिमरी का ग्लैमरस में कूल अंदाज सुर्खियों में छाया रहता है.. यहां देखिए बर्थडे गर्ल तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट तस्वीरें.