दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

Pics: दोस्त की शादी में भूमि पेडनेकर का दिखा ग्लैमरस अवतार, लहंगा छोड़ हेयर स्टाइल ने खींचा सबका ध्यान - भूमि पेडनेकर ग्रे लहंगा

'भक्षक' एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फ्रेंड की शादी को एंजॉय कर रही हैं. फर्स्ट डे के बाद एक्ट्रेस ने दूसरे दिन का लुक साझा किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है. देखें भूमि पेडनेकर की लेटेस्ट तस्वीरें....

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 10:02 PM IST

भूमि पेडनेकर ने आज, 29 फरवरी को अपना लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.
तस्वीरों की सीरीज को साझा करते हुए भूमि ने कैप्शन में ग्रे हार्ट वाले इमोजी के साथ 'शादी' लिखा है.
भूमि ने अपनी दोस्त की शादी के लिए शिमरी ग्रे कलर का लहंगा चुना है, जिसे उन्होंने साड़ी स्टाइल में पहना है.
पिंक ब्लश, ग्लॉसी लिप कलर, न्यूड आईशैडो और एक छोटी सी बिंदी से अपने चेहरे को निखारा है.
भूमि के लुक में जिस चीज ने ध्यान खींचा है, वो है उनका हेयरस्टाइल. उन्होंने बालों को ग्रे हेयर ब्रीड ऑर्नामेंट्स से सजाया है.
भूमि ने थीक नेकपीस और मैचिंग मांगटीका से अपने लुक को पूरा किया है.
ग्रे लहंगा में भूमि ने अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे को पोज दिए हैं. तस्वीरों में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है.
एक दिन पहने भूमि ने पीच कलर के रॉयल आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थी.
लेयर नेकपीस, ईयररिंग्स और गोल्डन एंक्लेट्स जैसे खूबसूरत ज्वेलरी से खुद को सजाया था.
पिंक ब्लश और न्यूड लिप कलर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details