सीएम धामी ने नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत 'दिशा-ध्याणी. ब्वै-ब्वारी' सम्मेलन में शिरकत की.. सीएम धामी ने पौड़ी में 800 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.. छोटी सी बच्ची द्वारा सीएम का स्वागत किया गया जिसे उन्होंने जमकर सराहा.. सीएम ने शहीद जसवंत सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण किया.. सीएम ने कंडोलिया मंदिर थीम पार्क में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया.. कंडोलिया थीम पार्क में सीएम धामी ने जंद्रा चलाया और दाल पीसी.. सीएम धामी ने एक बच्ची राधिका के अन्नप्रासन संस्कार में भी हिस्सा लिया.. सीएम धामी ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा.. स्वागत में मौजूद एनसीसी कैडेट के साथ सीएम धामी ने फोटो भी खिंचवाई.