दिल्ली

delhi

ETV Bharat / lifestyle

भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, विशाल गुफा में विराजमान हैं महादेव, रहस्यमयी है यह गुफा

मधेश्वर महादेव एक विशाल चट्टानी पहाड़ी है, जिसे सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है, अपने विशाल आकार और सुंदरता से आपको आश्चर्यचकित करता है.

The world's largest Shivling Madheshwar Mahadev is in Jashpur,
भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : 24 hours ago

छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यूं तो जिले में छोटे बड़े दर्जन भर पर्यटन स्थल हैं लेकिन इन सब में सबसे खास है जशपुर का माधेश्वर महादेव पहाड़, जिसे विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जा रहा है स्थानीय लोग दशकों से इस पर्वत की पूजा पाठ करते रहे हैं.

भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)

दरअसल, कुनकुरी विकासखण्ड के मयाली गांव में स्थित माधेश्वर महादेव के दर्शन कई किलोमीटर दूर से किये जा सकते हैं. अब माधेश्वर महादेव को पर्यटन के मानचित्र में लाने कुनकुरी से विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहल शुरू कर दी है. माधेश्वर महादेव को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल कर इसके सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 40 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वीकृत किये हैं.

भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)

कुनकुरी विकासखण्ड मुख्यालय के मयाली गांव में स्थित माधेश्वर महादेव कटनी-गुमला नेशनल हाईवे से 5 किलोमीटर दूर और बतौली-चरईडांड़ स्टेट हाइवे के किनारे स्थित है. इस विशालकाय पर्वत की आकृति शिवलिंग के आकार की है. इस स्थल को सालों से यहां के आदिवासी और अन्य समाज के लोग महादेव मानकर पूजते आये हैं. इस पर्वत के नीचे एक विशालकाय गुफा भी है जहां आज तक कोई भी गुफा के आखिरी छोर तक नहीं पहुंच पाया और माना जाता है की यहां महादेव विराजते हैं.

भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)

इस शिवलिंग के ठीक सामने एक जलाशय भी है. विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के आसपास सौंदर्यीकरण की मांग कई सालों से हो रही थी जो अब सूबे के सीएम ने पूरी की है. मुख्यमंत्री ने स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करते हुए इस स्थल के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है जिसमे प्रथम किश्त के रूप में राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.

भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)
भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)


स्थानीय लोगों का कहना है कि की माधेश्वर महादेव को विकसित किये जाने से जिले में पर्यटन को उद्योग के रूप में आगे बढ़ाया जा सकता है. जिले मे राजपुरी, रानीदाह, बेने, गुल्लू, कोतेबिरा, कैलाश गुफा, दरावघाघ समेत एक दर्जन से अधिक जलप्रपात हैं. ठंड के मौसम में जशपुर में पारा न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और कई जगहों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है. राम वन गमन के कई प्रमाण आज भी यहां मौजूद हैं. इन पर्यटन स्थलों में सिर्फ जिले भर के लोग आते हैं लेकिन माधेश्वर महादेव को विकसित किये जाने के बाद देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक जशपुर पहुंचेंगे, जो मधेसर महादेव के दर्शन के बाद जिले अन्य पर्यटन स्थलों पर जाएंगे जिससे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)



जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि माधेश्वर महादेव और मयाली के विकास के लिए फंड की स्वीकृति मिल चुकी है और इसे भव्य पर्यटन स्थल बनाने की योजना शुरू हो चुकी है, जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास का मानना है की जल्द ही मधेसर महादेव के दर्शन के लिये जशपुर जिले के आसपास के जिलों से तो पर्यटक आने शुरू होंगे ही देश विदेश से भी पर्यटक जल्द ही जशपुर पहुंचेंगे.

भारत के इस राज्य में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग (ETV Bharat)

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरीके से जशपुर में पर्यटन के क्षेत्र में काम हो रहा हैं, निश्चित ही आने वाले दिनों में जल्द ही जशपुर देश के पर्यटन के मानचित्र पर एक विशेष स्थान लेगा. वहीं, जल्द ही देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक जशपुर की तरफ खींचे चले आएंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details