उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा. गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु इश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने और पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए इस मेले में शामिल होंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ का एक ही शहर में पहुंचना कोई साधारण बात नहीं है. इसलिए यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह के नियम लागू किए जा रहे हैं.
यदि राज्य सरकार की ओर से नियम लागू नहीं किए गए, तो श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश राज्य कि सरकार श्रद्धालुओं के लिए ई-पास की सुविधा लेकर आई है. ये पास कुल 6 रंगों के होंगे. यदि आप भी महाकुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इन ई-पास के बारे में जरूर जानना चाहिए...
ई-पास क्यों शुरू किया गया है?
दरअसल,इस बार महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ऐसे में ई-पास सिस्टम से श्रद्धालुओं की संख्या को मैनेज करना और भीड़भाड़ से बचना आसान हो सकता है. पास के जरिए यात्रियों का डेटा भी रिकॉर्ड किया जा सकता है. इससे किसी भी अप्रिय घटना को भी रोका भी जा सकता है. ई-पास सिस्टम से श्रद्धालुओं पहचान करना और किसी अप्रिय स्थिति में उन्हें सहायता प्रदान करना आसान हो जाएगा.
ई-पास की सुविधा किसे मिलेगी?
यह सुविधा VVIP लोगों, मीडिया, पुलिस और जरूरी सेवाओं के लिए जारी की गई है. इससे मेले में ट्रैफिक और भीड़ को कंट्रोल करना काफी सरल हो जाएगा. एक जरूरी बात यह भी जान ले कि इस मेले के दौरान आप अपनी गाड़ी कहीं भी पार्क नहीं कर सकते. इससे ट्रैफिक रुक सकता है. इसलिए इन सभी चीजों पर नजर रखने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्थल जाने वाले लोगों को इन पास का फायदा मिलेगा.
जानें किसे मिलेगा किस कलर का ई-पास?
सफेद रंग का ई-पास : हाईकोर्ट, VIP, विदेशी राजदूतों और अप्रवासी भारतीयों (NRI) के लिए सफेद रंग का पास जारी किया गया है. इससे महाकुंभ के दौरान इन लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आसानी से इनको प्रसाशन की मदद भी मिल जाएगी.
सैफरन रंग (केसरिया) का ई-पास-अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के लोगों के लिए सैफरन रंग (केसरिया रंग) का ई-पास जारी किया गया है.
पीला रंग का ई-पास - दुकानदारों, फूड कोर्ट और दूध बूथ जैसी सुविधाओं के लिए आरक्षित पीला रंग का ई-पास जारी किया गया है.