Condom Allergy : कंडोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तथा अपेक्षाकृत काफी हद सुरक्षित गर्भनिरोधक है. लेकिन कुछ लोगों में कंडोम के इस्तेमाल से एलर्जिक प्रतिक्रिया भी देखने में आती है. हालांकि जानकार कहते हैं यह एक दुर्लभ एलर्जी है लेकिन इसके बारें में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि ध्यान ना देने या जरूरी सावधानियों को ना अपनाने पर यह समस्या पीड़ित के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है.
कारण व प्रकार : नई दिल्ली के सेक्सोलोजिस्ट डॉ विपिन कालरा बताते हैं कि कंडोम से एलर्जी और नुकसान दुर्लभ होते हैं, लेकिन अगर आपको इस प्रकार की कोई समस्या हो, तो इसे गंभीरता से लेना जरूरी है. Condom के कारण आमतौर पर दो प्रकार से एलर्जी होती है. पहले नंबर पर आती है लुब्रिकेंट के कारण होने वाली एलर्जी और दूसरे नंबर पर आती है लेटेक्स के कारण होने वाली एलर्जी.
लेटेक्स के कारण होने वाली एलर्जी : Latex Allergy : कंडोम के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लैटेक्स को लेकर लोगों में एलर्जिक प्रतिक्रिया देखने में आ सकती हैं. जो कई बार कुछ गंभीर लक्षणों का कारण भी बन सकती हैं. जैसे लेटेक्स एलर्जी वाले लोगों के शरीर में यह पदार्थ आने से प्रतिरोधक तंत्र सक्रिय हो जाता है, जिससे शरीर में चकत्ते, खुजली, सूजन और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में यह एलर्जी गंभीर रूप भी ले सकती है और सांस लेने में कठिनाई का कारण बन सकती है. हालांकि ऐसे मामले अपेक्षाकृत काफी दुर्लभ होते है.
लुब्रिकेंट के कारण होने वाली एलर्जी : Lubricant Allergy : कंडोम में मौजूद कुछ लूब्रिकेंट्स या रसायन भी एलर्जी का कारण बन सकते हैं. दरअसल कुछ कंडोम में इस्तेमाल होने वाले लुब्रिकेंट और स्पर्मिसाइड (जो शुक्राणुओं को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं) त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे असुविधा या खुजली हो सकती है.
कंडोम एलर्जी से समस्या : Sexologist Dr Vipin Kalra बताते हैं कि Condom से जिन लोगों को एलर्जी होती है, उन्हें इंटरकोर्स के बाद प्राइवेट पार्ट में तेज जलन या खुजली की समस्या होती है. महिलाओं में इस तरह की समस्या होने पर उन्हें वाइट डिस्चार्ज होने, यूरिन पास करते समय तेज चुभन होने और वजाइना से तेज दुर्गंध आने की दिक्कत हो सकती है. वहीं पुरुषों में प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर महीन दाने होना, रैशेज होना, लगातार खुजली होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.