दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के प्रतिनिधि जनरल केलॉग के साथ वार्ता की तैयारी में जुटे जेलेंस्की - ZELENSKYY TALKS

रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर वार्ता का दौर जारी है. इसी क्रम में जेलेंस्की और ट्रंप के प्रतिनिधि केलॉग के साथ भी बैठक होगी.

Zelenskyy prepares for talks with Trump's representative General Kellogg
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2025, 7:22 AM IST

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधि जनरल कीथ केलॉग के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की तैयारियों में जुटे हैं. यह वार्ता ऐसे समय में होगी जब ट्रंप द्वारा रूस- यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने को लेकर चर्चा जोरों पर है.

इसी क्रम में अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों की सउदी अरब में बैठक भी हुई. इस बैठक में जेलेंस्की को शामिल नहीं किया गया. कहा जा रहा है कि वह इससे नाराज हैं. इधर ट्रंप इन बैठकों के सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं.

एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रतिनिधि जनरल केलॉग के साथ बातचीत की तैयारी की जा रही है. केलॉग पहले से ही कीव में हैं. उन्होंने कहा कि ये बैठक महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका यूक्रेन का साथ दे. अमेरिका और यूरोप के साथ मिलकर शांति अधिक सुरक्षित हो सकती है. यही उनका लक्ष्य है.

जेलेंस्की ने यह बात साफ किया कि ये लक्ष्य केवल यूक्रेन द्वारा ही नहीं, बल्कि उसके भागीदारों द्वारा भी साझा किया जाना चाहिए. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर जेलेंस्की पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने यूरोप की तुलना में 200 अरब अमेरिकी डॉलर अधिक खर्च किए हैं. इससे महत्वपूर्ण ये बात कही कि यूरोप का वित्तीय योगदान 'गारंटीड' है और अमेरिका को कोई रिटर्न नहीं मिलने वाला है.

इस बीच ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका को एक ऐसे युद्ध में अरबों डॉलर निवेश करने के लिए राजी किया, जिसे वे नहीं जीत सकते थे. उन्होंने संसाधनों के आवंटन और यूरोप के बराबर वित्तीय योगदान न देने पर भी सवाल उठाए. ट्रंप ने जेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह भी कहा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा करते हुए ट्रंप ने लिखा, 'इसके बारे में सोचिए एक सफल कॉमेडियन वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए राजी किया. एक ऐसे युद्ध में जाने के लिए जिसे जीता नहीं जा सकता था, जिसे कभी शुरू ही नहीं होना था, लेकिन एक ऐसा युद्ध जिसे वह, अमेरिका और 'ट्रंप' के बिना कभी नहीं सुलझा पाएंगे.'

पोस्ट में आगे कहा गया, 'नींद में डूबे जो बाइडेन ने बराबरी की मांग क्यों नहीं की, जबकि यह युद्ध यूरोप के लिए हमसे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. हमारे पास विभाजन के लिए एक बड़ा, सुंदर महासागर है.

इसके अलावा, जेलेंस्की ने माना कि हमने उन्हें जो पैसा भेजा था उसका आधा हिस्सा 'गायब' हो गया है. वह चुनाव कराने से इनकार करते हैं. यूक्रेनी चुनावों में उनका प्रदर्शन बहुत कम है. एकमात्र चीज जिसमें वह अच्छे थे, वह था बाइडेन को 'बाजे की तरह बजाना.' चुनाव के बिना तानाशाह, जेलेंस्की को जल्दी से जल्दी आगे बढ़ना चाहिए, अन्यथा उनके पास देश नहीं बचेगा.'

एक दिन पहले यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और रूस के बीच वार्ता के बाद ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि रूस संघर्ष को समाप्त करना चाहता है. उन्होंने युद्ध में यूक्रेन, रूस और उत्तर कोरियाई सैनिकों की हुई क्षति का हवाला दिया.

उन्होंने युद्ध को 'निरर्थक' बताया और इस बात पर जोर दिया कि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में ऐसा नहीं होता. युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों और रूसी प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि वह बहुत अधिक आश्वस्त हैं और बातचीत बहुत अच्छी रही.

ये भी पढ़ें-'गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति', डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details