कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधि जनरल कीथ केलॉग के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की तैयारियों में जुटे हैं. यह वार्ता ऐसे समय में होगी जब ट्रंप द्वारा रूस- यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने को लेकर चर्चा जोरों पर है.
इसी क्रम में अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों की सउदी अरब में बैठक भी हुई. इस बैठक में जेलेंस्की को शामिल नहीं किया गया. कहा जा रहा है कि वह इससे नाराज हैं. इधर ट्रंप इन बैठकों के सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं.
एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रतिनिधि जनरल केलॉग के साथ बातचीत की तैयारी की जा रही है. केलॉग पहले से ही कीव में हैं. उन्होंने कहा कि ये बैठक महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका यूक्रेन का साथ दे. अमेरिका और यूरोप के साथ मिलकर शांति अधिक सुरक्षित हो सकती है. यही उनका लक्ष्य है.
जेलेंस्की ने यह बात साफ किया कि ये लक्ष्य केवल यूक्रेन द्वारा ही नहीं, बल्कि उसके भागीदारों द्वारा भी साझा किया जाना चाहिए. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर जेलेंस्की पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने यूरोप की तुलना में 200 अरब अमेरिकी डॉलर अधिक खर्च किए हैं. इससे महत्वपूर्ण ये बात कही कि यूरोप का वित्तीय योगदान 'गारंटीड' है और अमेरिका को कोई रिटर्न नहीं मिलने वाला है.
इस बीच ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका को एक ऐसे युद्ध में अरबों डॉलर निवेश करने के लिए राजी किया, जिसे वे नहीं जीत सकते थे. उन्होंने संसाधनों के आवंटन और यूरोप के बराबर वित्तीय योगदान न देने पर भी सवाल उठाए. ट्रंप ने जेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह भी कहा.