दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'तीसरा विश्व युद्ध दूर नहीं': अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - TRUMP ON WORLD WAR III

ट्रंप ने कहा कि अगर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन जारी रहता, तो दुनिया में युद्ध हो रहा होता.

Trump On World War III
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2025, 8:33 AM IST

मियामी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को मियामी में एफआईआई प्राथमिकता शिखर सम्मेलन में बोलते हुए चेतावनी दी कि 'तीसरा विश्व युद्ध दूर नहीं है'. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका इसे रोकेगा.

ट्रंप ने कहा कि अगर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन जारी रहता, तो दुनिया में युद्ध हो रहा होता. उन्होंने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध होने से किसी को कोई लाभ नहीं है लेकिन यह भी सच है कि आप इससे बहुत दूर नहीं हैं.

मैं आपको अभी बताता हूं. आप इससे बहुत दूर नहीं हैं. ट्रंप ने कहा कि हालांकि अमेरिका इनमें से किसी भी युद्ध में भाग नहीं लेगा, लेकिन वह उन्हें रोक देगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों को इन मूर्खतापूर्ण, कभी न खत्म होने वाले युद्धों से रोकेंगे.

हम खुद उनमें हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन हम किसी से भी कहीं ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली होंगे. अगर कभी युद्ध हुआ, तो कोई भी हमारे करीब नहीं आ पाएगा, लेकिन हमें नहीं लगता कि ऐसा कभी होने वाला है.

ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में एलन मस्क को उद्धृत किया और कहा कि एलन मस्क यूक्रेन पर राष्ट्रपति की सहज बुद्धि बिल्कुल सही है. यह वास्तव में दुखद है कि इतने सारे माता-पिता ने अपने बेटों को खो दिया है, और इतने सारे बेटों ने अपने पिता को इस निरर्थक युद्ध में खो दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर निशाना साधा और कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूरोप की तुलना में 200 बिलियन अमरीकी डॉलर ज्यादा खर्च किए हैं, जबकि यूरोप का वित्तीय योगदान 'गारंटीकृत' है और अमेरिका को कोई रिटर्न नहीं मिला.

ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका को एक ऐसे युद्ध में अरबों डॉलर निवेश करने के लिए राजी किया, जिसके बारे में उनका मानना था कि उसे जीता नहीं जा सकता. उन्होंने संसाधनों के आवंटन और यूरोप के बराबर वित्तीय योगदान की कमी पर सवाल उठाए.

ट्रंप ने जेलेंस्की को बिना चुनाव वाला तानाशाह भी कहा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रंप ने लिखा कि जरा सोचिए, एक मामूली सफल कॉमेडियन वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए राजी किया, ताकि वह एक ऐसे युद्ध में जा सके, जिसे जीता नहीं जा सकता, जिसे कभी शुरू ही नहीं करना था, लेकिन एक ऐसा युद्ध जिसे वह अमेरिका और 'ट्रंप' के बिना कभी सुलझा नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details