मैड्रिड:दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मारिया ब्रान्यास मोरेरा का निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके परिवार ने दी. वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पैदा हुई थीं और उन्होंने दोनों विश्व युद्ध देखे. मोरेरा का मंगलवार को 117 वर्ष की आयु में स्पेन में निधन हुआ.
इस संबंध में उनके परिवार ने सोशल नेटवर्क एक्स पर उनके अकाउंट पर लिखा,"मारिया ब्रान्यास हमें छोड़कर चली गई हैं. वह शांति से और बिना किसी दर्द के दुनिया से चली गईं. हम उन्हें उनकी सलाह और उनकी दयालुता के लिए हमेशा याद रखेंगे."
ब्रान्यास पिछले दो दशकों से उत्तर-पूर्वी स्पेन के ओलोट शहर के सांता मारिया डेल तुरा नर्सिंग होम में रह रही थीं.उन्होंने मंगलवार को अपने परिवार द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मैं कमजोर महसूस कर रही हूं. समय निकट है. रोना मत, मुझे आँसू पसंद नहीं हैं और सबसे बढ़कर, मेरे लिए कष्ट मत उठाना. मैं जहां भी जाऊंगी, खुश रहूंगी."
जापान की टोमिको इटूका बनीं दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जनवरी 2023 में 118 साल की आयु में फ्रांसीसी नन लुसिल रैंडन की मृत्यु के बाद आधिकारिक तौर पर ब्रान्यास को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में स्वीकार किया था. अमेरिकी जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप के अनुसार ब्रान्या की मृत्यु के बाद दुनिया में सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति जापान की टोमिको इटूका हैं, जिनका जन्म 23 मई 1908 को हुआ था और वे 116 वर्ष की हैं.
2020 में कोरोना से हुई थी संक्रमित
जानकारी के मुताबिक ब्रान्यास जो 1918 के फ्लू, प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध और स्पेन के गृहयुद्ध से गुजरी थी. वह 2020 में अपने 113वें जन्मदिन के कुछ ही हफ्तों बाद कोविड-19 से संक्रमित हो गईं और उन्हें घर में अपने कमरे तक ही सीमित रहना पड़ा, लेकिन वे पूरी तरह से ठीक हो गईं.
'न अस्पताल गई, न कोई हड्डी टूटी'
उनकी सबसे छोटी बेटी रोजा मोरेट ने एक बार अपनी मां की लंबी उम्र का क्रेडिट जेनेटिक्स को दिया था. मोरेट ने 2023 में क्षेत्रीय कैटलन टेलीविजन को बताया, "वह कभी अस्पताल नहीं गई, उसकी कभी कोई हड्डी नहीं टूटी, वह ठीक हैं, उन्हें कोई दर्द नहीं है."