दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / international

क्या है बंकर बस्टर बम, जिससे इजराइल ने नसरल्लाह को मारा, कैसे 60 फीट की गहराई तक हमला करता है, जानें - Bunker Buster Bombs

What are Bunker-Buster Bombs: इजराइली सेना ने लेबनान के बेरूत में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के लिए बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया. इन बमों की खासियत यह है कि जमीन के अंदर घुसकर धमाका करते हैं और 30 से 60 फीट की गहराई तक हमला कर सकते हैं.

What are Bunker-Buster Bombs
कितना खतरनाक है बंकर बस्टर बम, जिससे इजराइल ने नसरल्लाह को मारा, (AP)

हैदराबाद: इजराइली वायुसेना की 69वीं स्क्वॉड्रन ने शुक्रवार 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में मौजूद हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर लगभग 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए. इनमें से कुछ बम GBU-72 फैमिली के थे, जबकि कुछ MK-84 सीरीज के बम थे. इन बमों की खासियत यह है कि जमीन के अंदर घुसकर धमाका करते हैं.

इतना ही नहीं अगर इन्हें किसी इमारत या किसी बंकर पर गिराया जाए तो भी तबाही में कमी नहीं आती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इन बमों को जिस इमारत पर गिराया, उसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मौजूद था. यह बम कितना खतरनाक है और कितनी तबाही मचा सकता है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, जहां यह गिरा है, वहां 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है.

GBU-72 की खासियत
जीबीयू-72 बंकर बस्टर बम स्टील, कॉन्क्रीट की मोटी दीवारों को तोड़कर 30 से 60 फीट की गहराई तक हमला कर सकते हैं. 2268 किलोग्राम वजनी GBU-72 अत्याधुनिक गाइडेड बम है. इसको तहखाना, बंकर और सुरंगों को उड़ाने के लिए ही बनाया गया है. यह बम पहले जमीन में छेद करता है और फिर कुछ फीट अंदर जाकर फट जाता है.

कैसे काम करता है GBU-72 बम
बंकर बस्टर बम बेहद पावरफुल माना जाता. यह बम इतना घातक होता कि फटने के बाद ये जमीन में गड्ढा कर देता है. इस तरह के बम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वियतनाम युद्ध में हुआ था.

इन बमों की नोंक को इस तरह बनाया जाता है कि ये अपने वजन और ग्रेविटी की मदद से तेज स्पीड से जमीन के अंदर घुस जाएं और फिर धमाका करें. कहा जाता है कि इसमें दो चार्ज होते हैं. पहला छोटा होता है जो जमीन में छेद करता है और इसका दूसरा हिस्सा अंदर जाकर धमाका कर देता है.

इजराइल ने हमले में बंकर-बस्टर बमों के इस्तेमाल की पुष्टि की
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के लिए हमले में बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल करने की पुष्टि की. ईडीएफ ने हैटजेरिम एयरबेस से उड़ान भरते हुए इजराइली वायु सेना के 69वें स्क्वाड्रन के एफ-15आई लड़ाकू विमानों की तस्वीरें जारी की हैं.

सेना के अनुसार, हमले में लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दहियाह उपनगर में हिजबुल्लाह के भूमिगत मुख्यालय पर दर्जनों बंकर-बस्टर बम गिराए. रिपोर्ट के अनुसार, आठ एफ-15आई जेट कम से कम 2,000 पाउंड के गोला-बारूद से लैस थे, जिसमें बमों से जुड़ी अमेरिकी निर्मित एक सटीक मार्गदर्शन प्रणाली थी.

यह भी पढ़ें-हसन नसरल्लाह का शव बरामद, न कोई चोट का निशान और न कोई घाव, फिर कैसे हुई हिजबुल्लाह चीफ की मौत?

ABOUT THE AUTHOR

...view details