दुबई: ईरान में आज राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. भारतीय समयानुसार वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई है. ये चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत हो गई थी. वहीं, मतदान से पहले दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. ये उम्मीदवार हैं आमिर हुसैन काजीजादेह हाशमी और तेहरान के मेयर अली रजा जकानी.
अब चुनावी मैदान में सिर्फ 4 कैंडीडेट ही रह गए हैं. जिनके नाम सईद जलीली, मोहम्मद बाकर कालीबाफ, मुस्तफा पोरमोहम्मदी और मसूद पेजेशकियान हैं. मतदाताओं को इस चुनाव में कट्टरपंथी उम्मीदवारों और ऐसे राजनेताओं के बीच चयन करना है, जो ईरान के सुधारवादी आंदोलन से संबंधित हैं. ईरान में राष्ट्रपति चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर मध्य पूर्व में व्यापक तनाव है. बता दें, अप्रैल में, ईरान ने गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल पर अपना पहला सीधा हमला किया था.
ईरान के सर्वोच्च नेता का पुराना रुख कायम
बता दें, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई अभी भी अपने पुराने रुख पर कायम हैं. उनके नेतृत्व में वहां की महिलाओं या सरकार में कुछ भी बदलाव का आग्रह करने वाले शख्स को वोट नहीं देने की बात पर वहां का धर्मतंत्र अड़ा हुआ है. इसके बावजूद भी वह ईरानी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा वे मसूद पेजेशकियन और उनके समर्थकों को अमेरिका पर विश्वास करने को लेकर एक चेतावनी भी दी है.