दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप का मैक्सिको और कनाडा पर यू-टर्न, टैरिफ प्लान को एक महीने के लिए टाला - TARIFFS ON MEXICO CANADA

कनाडा और मैक्सिको को फिलहाल 30 दिनों के लिए अमेरिकी टैरिफ से राहत मिल गई है.

US President Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2025, 8:32 AM IST

वाशिंगटन: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो टैरिफ वार में आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगे घुटने टेक दिए. ये सब तब हुआ जब ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रूडो ने ट्रंप को फोन कर उनसे टैरिफ को लेकर बातचीत की और उनकी मांगों के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसी बीच मैक्सिका का रुख भी नरम पड़ गया. इसे देखते हुए ट्रंन ने दोनों देशों को टैरिफ से 30 दिनों की राहत दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मैक्सिको और कनाडा पर 30 दिनों के लिए टैरिफ रोकने पर सहमति व्यक्त की. यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा और ड्रग्स की तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया.

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, 'मैं इस प्रारंभिक परिणाम से बहुत प्रसन्न हूं. शनिवार को घोषित टैरिफ को 30 दिन की अवधि के लिए रोक दिया. ताकि यह देखा जा सके कि कनाडा के साथ अंतिम आर्थिक सौदा हो सकता है या नहीं.

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर रोक की पुष्टि करते हुए कहा कि कनाडा कई उपाय करेगा. इसमें इलीगल इमिग्रेशन पर रोक समेत अन्य मुद्दों पर अमेरिका के साथ काम शुरू करेगा.

अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर 10,000 सैनिक तैनात होंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ बैठक के बाद सोमवार (स्थानीय समय) को रोक की घोषणा की. समझौते के हिस्से के रूप में मैक्सिको फेंटेनाइल तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर 10,000 सैनिकों को तैनात किए जाएंगे.

ट्रंप ने कहा कि दोनों ने एक महीने के लिए प्रत्याशित टैरिफ को रोकने पर सहमति व्यक्त की, जहां दोनों देशों के प्रतिनिधि बातचीत करेंगे. ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'मैंने अभी मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बात की. यह एक बहुत ही दोस्ताना बातचीत थी.

इसमें उन्होंने मैक्सिको और अमेरिका को अलग करने वाली सीमा पर तुरंत 10,000 मैक्सिकन सैनिकों को बहाल करने पर सहमति व्यक्त की. इन सैनिकों को विशेष रूप से हमारे देश में फेंटेनाइल और अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने के लिए नियुक्त किया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि एक महीने की अवधि के लिए टैरिफ को तत्काल रोकने पर सहमती जताई है. इस दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक तथा मैक्सिको के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में वार्ता करेंगे.

राष्ट्रपति शीनबाम ने भी चर्चा की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी ट्रंप के साथ 'अच्छी' बातचीत हुई और उन्होंने दोनों देशों की संप्रभुता के सम्मान पर जोर दिया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी अच्छी बातचीत हुई तथा हमारे संबंधों और संप्रभुता के प्रति बहुत सम्मान रहा. हम कई समझौतों पर पहुंचे.'

उन्होंने कहा, 'मैक्सिको से अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी, विशेष रूप से फेंटेनाइल की तस्करी को रोकने के लिए मेक्सिको तुरंत 10,000 राष्ट्रीय गार्ड के सदस्यों के साथ उत्तरी सीमा को सुदृढ़ करेगा. अमेरिका मैक्सिको में उच्च शक्ति वाले हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह समझौता मैक्सिको के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका 80 प्रतिशत निर्यात अमेरिका को जाता है.

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित 25 प्रतिशत टैरिफ का असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. व्हाइट हाउस ने शनिवार को जारी एक बयान में मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसमें इलीगल इमिग्रेशन और फेंटेनाइल ड्रग्स पर रोक लगाने का प्रयास का हवाला दिया गया.

ये भी पढ़ें-ट्रंप का कनाडा, मैक्सिको और चीन के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगाया भारी शुल्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details