कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध के बढ़ने की आशंकाओं के बीच अमेरिका को 20 नवंबर को बड़े पैमाने पर संभावित हवाई हमले की खुफिया जानकारी मिली है. इसके चलते अमेरिका ने कीव में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है.
अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास मामलों ने एक बयान में कहा, "सावधानी के चलते, दूतावास बंद रहेगा. सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया जाता है." दूतावास ने यूक्रेन में अमेरिकी नागरिकों से संभावित हवाई हमले की चेतावनी के लिए तैयार रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है.
रूस-यूक्रेन संघर्ष के 1 हजार दिन
यह चेतावनी यूक्रेन को अमेरिका द्वारा सप्लाई की गई ATACMS मिसाइलों को रूसी क्षेत्र में दागे जाने के एक दिन बाद आई है. रूस पर ये हमले युद्ध के 1,000 वें दिन पूरा होने के मौके पर हुए थे, जो संघर्ष में महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है.
रूस ने मिसाइल हमले के मद्देनजर उचित रेस्पांस देने का वादा किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जिन्होंने अक्टूबर में पश्चिमी निर्मित हथियारों से यूक्रेनी हमलों का जवाब देने की कसम खाई थी. उन्होंने मंगलवार को एक और कदम उठाते हुए पारंपरिक हमलो का जवाब परमाणु हथियारों से देने के लिए नई न्यूक्लियर डॉक्ट्रिन पर हस्ताक्षर किए.