दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश दंगे : UN के चिह्न वाले वाहन तैनात करने पर UN महासचिव ने जताई चिंता - Bangladesh riots - BANGLADESH RIOTS

Bangladesh riots : बांग्लादेश में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने UN के चिह्न वाले वाहनों के बारे में रिपोर्ट देखी है, जिनका इस्तेमाल पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के दौरान किया गया हो सकता है. एंटोनियो गुटेरेस ने उन रिपोर्टों पर गंभीर जताई है.

UN SECRETARY GENERAL ANTONIO GUTERRES CONCERN OVER UN MARKED VEHICLES IN BANGLADESH RIOTS
फाइल फोटो (AP)

By IANS

Published : Jul 23, 2024, 12:35 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उन रिपोर्टों पर गंभीर चिंता जताई है जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश में अधिकारियों ने दंगों के दौरान संयुक्त राष्ट्र के चिह्न वाले वाहन तैनात किए थे. एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा कि वहां मौजूद संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के कर्मचारियों ने संयुक्त राष्ट्र के चिह्न वाले वाहनों के बारे में रिपोर्ट देखी है, जिनका इस्तेमाल पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में हुए घटनाक्रमों के दौरान किया गया हो सकता है.

उन्होंने कहा कि यूएन सैनिकों और पुलिस में योगदान देने वाले देशों को संयुक्त राष्ट्र के प्रतीक चिन्ह का प्रयोग तभी करना चाहिए जब वे संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना या संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक मिशन के तहत अनिवार्य रूप से कार्य कर रहे हों. उन्होंने कहा, "इस संबंध में हमारी गंभीर चिंता को हमारे सहयोगियों की ओर से बांग्लादेश में संबंधित प्राधिकारियों को अवगत करा दिया गया है."

फाइल फोटो (AP)

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में 5 हजार 859 सैनिकों के साथ बांग्लादेश के पास संयुक्त राष्ट्र चिह्न वाले वाहन और उपकरण हैं. इसका उपयोग अन्य देशों में किया जा सकता है, जहां उसके कर्मी विश्व संगठन के मिशनों पर तैनात हैं. वर्तमान संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में कर्मियों का योगदान देने वाला बांग्लादेश तीसरा सबसे बड़ा देश है. स्टीफन दुजारिक ने कहा कि यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस उन रिपोर्टों से बहुत चिंतित हैं, जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि महासचिव ने बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण कम करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले तथा छात्र समूहों द्वारा 48 घंटे के लिए अपना आंदोलन स्थगित करने के फैसले के बारे में रिपोर्ट देखी है. प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, "उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये दोनों फैसले बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने में मदद करेंगे. उन्होंने सभी पक्षों से हिंसा से बचने और सद्भावना से बातचीत करने का आग्रह किया है."

ये भी पढ़ें-

US presidential Election 2024 :कमला हैरिस का नाम आगे आते ही डेमोक्रेटिक पार्टी को मिले 27.5 मिलियन डॉलर, जानिए अब तक का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details