इस्तांबुल: तुर्की पुलिस ने सोमवार को तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में एक बड़े ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 20 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी टीआरटी ब्रॉडकास्टर के हवाले से बताया कि इजमिर लोक अभियोजक के कार्यालय ने आतंकवाद अपराध जांच ब्यूरो की मदद से मेनेमेन जिले में एक साथ कई ऑपरेशन किए.
टीआरटी ने कहा कि पुलिस इकाइयों ने पतों पर तलाशी के दौरान हथियार, संगठनात्मक दस्तावेज और कई डिजिटल सामग्री जब्त की और संदिग्धों को आगे की कार्रवाई के लिए अदालत ले जाया गया.तुर्की सरकार ने 2013 में आईएस को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया था. तुर्की को चरमपंथी समूह के कई हमलों का सामना करना पड़ा है. जवाब में तुर्की के अधिकारियों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू किए हैं.