दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के शपथ लेने के दौरान आधा झुका रहेगा अमेरिकी झंडा, व्हाइट हाउस अपने फैसले पर अड़ा, जानें वजह - US FLAGS HALF MAST

डोनाल्ड ट्रंप अपनी शपथ के दौरान अमेरिकी ध्वज के झुका होने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने इससे अमेरिकी खुश नहीं हैं.

trump-unhappy-as-us-flags-will-be-at-half-mast-during-inauguration-day-in-honor-of-jimmy-carter
डोनाल्ड ट्रंप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 10:02 PM IST

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में बिजी हैं. इस बीच ट्रंप के लिए निराश करने वाली खबर है कि उनके शपथ ग्रहण पर अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा. दरअसल, व्हाइट हाउस ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है. जिमी कार्टर का बीते 29 दिसंबर को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

अमेरिकी झंडे को आधा झुका रहने का आदेश निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी ध्वज संहिता के अनुरूप दिया है, जिसके अनुसार वर्तमान या पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद 30 दिनों के लिए ध्वज को झुकाया जाना अनिवार्य है. इस तरह अमेरिकी झंडा 28 जनवरी तक झुका रहेगा, जबकि 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ लेंगे.

ट्रंप ने इस पर निराशा व्यक्त करते हुए स्थिति की आलोचना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "कोई भी यह स्थिति देखना नहीं चाहता. देखते हैं कि यह कैसे होता है."

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिकी ध्वज झुकाने को लेकर आदेश पर पुनर्विचार नहीं करेंगे, जिसे कार्टर के सम्मान में लागू किया गया है.

अमेरिकी ध्वज संहिता के तहत, अन्य प्रमुख हस्तियों, जैसे उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के सदस्यों के निधन पर भी उनके सम्मान में झंडे को आधा झुकाया जाता है, हालांकि यह कम समय के लिए होता है.

हालांकि, राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी ध्वज संहिता को बदला जा सकता है. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में इस शक्ति का प्रयोग किया था. 1973 में, राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने वियतनाम से अमेरिकी युद्धबंदियों की वापसी के सम्मान में 30 दिवसीय शोक अवधि समाप्त होने से पहले झंडा फहराया था. जबकि पूर्व राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन के निधन के बाद अमेरिकी ध्वज झुका दिया गया था.

यह भी पढ़ें-2023 में जिल बाइडेन को PM मोदी से मिला सबसे महंगा गिफ्ट, अमेरिकी विदेश विभाग ने बताई कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details