वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने गाजा प्लान की केवल सिफारिश करेंगे इसे जबरन लागू नहीं करेंगे. ट्रंप ने गाजा पट्टी को खाली करने और इसे अमेरिकी नियंत्रण में लेकर विकसित करने की योजना पेश की थी जिसकी व्यापक आलोचना हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं आपको बताऊंगा कि इसे कैसे करना है. मुझे लगता है कि यह योजना वास्तव में कारगर है. लेकिन मैं इसे जबरदस्ती थोप नहीं रहा हूं. मैं बस बैठकर इसकी सिफारिश करूंगा. और फिर अमेरिका इस साइट का मालिक होगा, वहां कोई हमास नहीं होगा. और उन्हें विकसित किया जाएगा और आप एक नई शुरुआत करेंगे."
मिस्र और जॉर्डन समेत अरब देशों ने फिलिस्तीनियों को पूरी तरह से विस्थापित करने और युद्धग्रस्त क्षेत्र का पुनर्विकास करने के ट्रंप के विचार को खारिज कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने विस्थापित फिलिस्तीनियों को स्वीकार करने के प्रस्ताव पर सहमत न होने पर मिस्र और जॉर्डन को दी जाने वाली विदेशी सहायता को भी बंद करने भी धमकी दी. बाद में, जॉर्डन 2,000 बीमार बच्चों को लेने के लिए सहमत हो गया.