दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने USAID के 2000 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, छुट्टी पर भी भेजे गए हजारों कर्मी - TRUMP FIRING 2000 WORKERS

अमेरिका में सरकारी फिजुलखर्ची में कटौती को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. इसके लिए विशेष रूप से सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) बनाया गया है.

US-TRUMP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 24, 2025, 9:00 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन दुनिया भर में यूएसएआईडी के मुट्ठी भर कर्मियों को छोड़कर शेष सभी को नौकरी से निकाल रहा है. साथ ही हजारों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने संबंधी अधिसूचना जारी किया है. अमेरिका में यूएसएआईडी के लगभग 2,000 पदों को समाप्त किया जा रहा है.

अरबपति एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग ने अमेरिकी विदेशी सहायता के लिए मुख्य वितरण तंत्र यूएसएआईडी को खत्म करने के प्रयास का नेतृत्व किया है. ये विदेशों में प्रभाव हासिल करने के लिए अमेरिकी 'सॉफ्ट पावर' का एक महत्वपूर्ण उपकरण है.

एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन के लिए हजारों यूएसएआईडी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने का रास्ता साफ कर दिया. ये सरकारी कर्मचारी यूनियनों के लिए एक बड़ा झटका है जो इसे खत्म करने के प्रयास के लिए मुकदमा कर रहे हैं. डिस्ट्रिक्ट जज ने कर्मचारियों की उन मांगों को खारिज कर दिया जिसमें सरकार की छंटनी संबंध आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी. इसके बाद ट्रंप प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूएसएआईडी के दो पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि लगभग 4,600 यूएसएआईडी कर्मियों में कैरियर यूएस सिविल सेवा और विदेश सेवा कर्मचारियों में से अधिकांश को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार लोगों का कहना है कि जब बीमारी फैलती है, आबादी विस्थापित होती है तो ये यूएसएआईडी विशेषज्ञ जमीन पर होते हैं और सबसे पहले स्थिरता लाने और सहायता प्रदान करने के लिए तैनात किए जाते हैं. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि इस तरह के हस्ताक्षर रहित नोटिस स्वतः क्रियान्वित नहीं होते. इनके बाद व्यक्तिगत कार्मिक कार्रवाई या कम से कम स्वीकृत अवकाश पर्ची जारी की जानी चाहिए, जिसे उस प्राधिकारी द्वारा उचित रूप से निष्पादित किया जाना चाहिए.'

ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद विदेशी सहायता पर 90 दिनों की रोक लगाने का आदेश दिया. इससे भुखमरी और घातक बीमारियों से लड़ने वाले कार्यक्रमों से लेकर दुनिया भर में लाखों विस्थापित लोगों को आश्रय प्रदान करने तक हर चीज के लिए धन रोक दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ने कुल 5.3 बिलियन डॉलर की मंजूरी पर रोक लगा दी है. इनमें से अधिकांश सुरक्षा और ड्रग्स के खिलाफ कार्यक्रमों के लिए हैं. इसमें सीमित मानवीय राहत भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- मस्क ने अमेरिकी सरकार की भुगतान प्रणाली की आलोचना की, लगाया 'धोखाधड़ी' का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details