दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा को अमेरिका में मिलाने के बयानों पर भड़का ट्रूडो का पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह, ट्रंप को दी चेतावनी - JAGMEET SINGH WARNS TRUMP

कनाडाई नेता जगमीत सिंह ने ट्रंप के बयानों पर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कनाडा बिक्री के लिए नहीं है.

Jagmeet Singh
कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 11:45 AM IST

ओटावा:न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी रहे जगमीत सिंह ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा के विलय को लेकर उनके बयानों पर कड़ी चेतावनी दी है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जगमीत सिंह ने कहा, 'मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है. हमारा देश (कनाडा) बिक्री के लिए नहीं है. न अभी है और न कभी होगा.'

सिंह ने कहा कि कनाडाई लोग गौरव से भरे हैं. उन्हें अपने देश पर गर्व है. वे इसकी रक्षा के लिए जी-जान से लड़ने के लिए तैयार हैं. सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है तो हम इसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा, 'अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि आप हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो इसकी कीमत चुकानी होगी. अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हमें भी उसी तरह जवाब देंगे. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसा ही करना चाहिए.'

ट्रंप कनाडा की कमान संभालने और इसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की अपनी योजना के बारे में मुखर रहे हैं. ट्रंप ने दिसंबर की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट कर कहा था, 'कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां राज्य बने.'

क्रिसमस पर उन्होंने कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने को लेकर फायदे बताए थे. उनके करों में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी, उनके कारोबार का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा और उन्हें सैन्य सुरक्षा मिलेगी जो दुनिया के किसी भी अन्य देश को नहीं मिलती.

इस महीने की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे का ऐलान करने के बाद ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा को अमेरिका में मिलाने को लेकर विचार दिया था. उन्होंने कहा कहा, 'यदि कनाडा का अमेरिका में विलय होता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा! जस्टिन ट्रूडो ने तुरन्त ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा, 'इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.'

ये भी पढ़ें-शपथ लेने से पहले ट्रंप ने शेयर किया नया नक्शा, कनाडा को बताया अमेरिका का हिस्सा, ट्रूडो भड़के - US TRUMP CANADA

ABOUT THE AUTHOR

...view details