तेल अवीव: गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू हो गया है. सीजफायर डील के मुताबिक, फिलिस्तीनी संगठन हमास ने रविवार को तीन महिला इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया. इजराइली सेना ने बंधकों की रिहाई की पुष्टि की है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि तीन बंधकों को इजराइली क्षेत्र में लाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों बंधक इजराइल पहुंच गए हैं. आईडीएफ ने कहा कि रिहा किए गए बंधकों में रोमी गोनेन (Romi Gonen), एमिली दमारी ( Emily Damari) और डोरोन स्टीनब्रेचर (Doron Steinbrecher) शामिल हैं, जो 471 दिनों तक गाजा में हमास की कैद में थीं.
बयान में कहा गया है कि रेड क्रॉस ने तीनों बंधकों को गाजा पट्टी में इजराइली बलों को सौंप दिया है. इसके बाद इजराइल के विशेष बल उन्हें अपने साथ इजराइली क्षेत्र में लाएंगे, जहां उनकी प्रारंभिक चिकित्सा जांच की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेड क्रॉस की एक टीम इजराइल की ओफर जेल भी पहुंच गई है. जहां से समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनी कैदियों को लेकर जाया जाएगा. समझौते के तहत गाजा में बंधक बनाए गए तीन बंधकों के बदले कुल 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना है, जिसमें महिलाएं और बच्चे हैं.
मेरा समझौता सफल रहा- बंधकों की रिहाई पर बोले बाइडेन
तीन इजराइली बंधकों की रिहाई पर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "पिछले साल मई में मैंने मध्य-पूर्व के लिए जो समझौता किया था, वह आखिरकार सफल हो गया है. युद्ध विराम समझौते के तहत गाजा में बंदूकें खामोश हो गई हैं. युद्ध विराम का असर गाजा में हुआ है और आज हम बंधकों को रिहा होते हुए देख रहे हैं. तीन इजराइली महिलाओं को रिहा किया गया, जिन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध 470 दिनों तक अंधेरी सुरंगों में रखा गया था."
उन्होंने आगे कहा कि सात दिनों में चार और महिलाओं को रिहा किया जाएगा, उसके बाद हर सात दिनों में तीन-तीन बंधकों को रिहा किया जाएगा. पहले चरण में रिहा होने वाले बंधकों में कम से कम दो अमेरिकी नागरिक शामिल हैं.
गाजा पर शासन नहीं करेगा हमास
वहीं, गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा है कि अगर हमास समझौते से मुकर जाता है, तो अमेरिका इजराइल को पूरा समर्थन देगा और कुछ भी करने की आजादी देगा. एक इंटरव्यू में वाल्ट्ज ने कहा, “हमास कभी भी गाजा पर शासन नहीं करेगा. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है."
यह भी पढ़ें-15 महीने बाद गाजा में रुका युद्ध, संघर्ष विराम लागू, हमास ने सौंपी इजराइली बंधकों की सूची