वाशिंगटन :अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बड़ी संख्या में स्टूडेंट लोन बांटे जा रहे हैं. बाइडेन सरकार की इस योजना का लाभ उन लोगों को मिल रहा है, जो अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद अमेरिकी सार्वजनिक सेवा में काम कर रहे थे.
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, वैसे छात्रों के ऋण भी माफ किए जा रहे हैं, जिन्होंने सार्वजनिक सेवा में कम के कम 10 साल तक काम किया हो. इसे लोन रद्दीकरण कार्यक्रम कहा जा रहा है. इस योजना के तहत करीब 10 लाख छात्रों को राहत मिल चुकी है.
दो साल पहले भी बाइडेन प्रशासन ने इस लोन रद्दीकरण कार्यक्रम को अपडेट किया था. इससे पहले महज 7 हजार लोकसेवकों को ही इस योजना का लाभ मिला था. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने अमेरिका के शिक्षकों, अग्निशामकों, नर्सों और अन्य लोक सेवकों से किए गए वादे को पूरा किया है.