दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका संसदीय चुनाव 2024: राष्ट्रपति दिसानायके की पार्टी NPP रुझान में आगे - SRI LANKA PARLIAMENTARY POLL 2024

Sri Lanka Parliamentary Poll 2024: मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालवेगया को 18 फीसदी वोट हासिल हुए हैं.

SRI LANKA PARLIAMENTARY POLL 2024
राष्ट्रपति दिसानायके की पार्टी NPP रुझान में आगे (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2024, 10:36 AM IST

कोलंबो:श्रीलंका में गुरुवार को हुए संसदीय चुनाव 2024 हुए. अभी तक जो रुझान सामने आए हैं उनके मुताबिक राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी को बढ़त मिलता दिखाई दे रहा है. राष्ट्रपति दिसानानयके की पार्टी नेशनल पीपल्स पावर (NPP) बहुमत की तरफ लगातार बढ़ रही है.

स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे तक एनपीपी को राष्ट्रीय स्तर पर करीब 62 प्रतिशत या 4.4 मिलियन से ज़्यादा वोट मिल चुके हैं. जिलों से आनुपातिक प्रतिनिधित्व के तहत उन्हें 196 सीटों में से 35 सीटें मिल गई हैं.

विपक्षी दलों की बात करें तो समागी जन बालवेगया को करीब 18 फीसदी और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट को महज 5 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. एसजेबी ने 8 सीटें जीती हैं जबकि एनडीपी को एक सीट मिली है.

वहीं, विश्लेषकों का कहना है कि दो महीने पहले सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में एनपीपी को इस बार ज़्यादा बढ़त मिली है. 225 सदस्यीय विधानसभा में उनके 150 सीटों का आंकड़ा पार करने या पूर्ण बहुमत हासिल करने की संभावना है. राजपक्षे परिवार की श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट को महज 2 सीटें मिली हैं. बता दें, भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की 2.1 करोड़ की आबादी है. वहीं, 1.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता है.

पढ़ें:श्रीलंका में संसदीय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कल होगी वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details