तेल अवीव: हमास ने दावा किया है कि उसने तेल अवीव पर रॉकेट लॉन्च किए हैं. तेल अवीव से मिली जानकारी के मुताबिक, कई महीनों बाद पहली बार इजराइली शहर में सायरन बजने लगा. इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र से आठ रॉकेट लॉन्च किए गए. बता दें कि यह वहीं क्षेत्र है जहां अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) की ओर से ऑपरेशन रोकने के आदेश के बावजूद इजराइल की सेना ने जमीनी हमला जारी रखा है.
सेना ने कहा कि इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली ने उनमें से कई को रोक दिया. राफा तेल अवीव से लगभग 100 किमी (62 मील) दक्षिण में स्थित है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तेल अवीव सहित मध्य इजराइल के लगभग 30 क्षेत्रों में सायरन की आवाज सुनाई दी. हमले के कारण कई लोगों के हल्की चोटों की भी खबरें हैं.
हमास की सैन्य शाखा कसम ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा कि रॉकेट 'नागरिकों के खिलाफ जायोनी नरसंहार' के जवाब में लॉन्च किए गए थे. हमास से जुड़े अल-अक्सा टीवी ने कहा कि रॉकेट गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए थे.
इजराइल का कहना है कि वह राफा में छिपी हमास की कई बटालियनों को जड़ से खत्म करना चाहता है. इजराइल का दावा है कि वह हमास की ओर से बंधक बनाये गये अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए राफा पर हमला कर रहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इजराइली हमले से स्थानीय नागरिकों की हालत खराब हो गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैल गया है.
स्थानीय चिकित्सा सेवाओं के अनुसार, रविवार को राफा में इजराइली हमलों में कम से कम पांच फिलिस्तीनी मारे गए. इजराइली टैंकों ने शहर के किनारों के आसपास, मिस्र में मुख्य दक्षिणी क्रॉसिंग बिंदु के करीब हमले शुरू कर दिए हैं. हालांकि, अभी तक पूर्ण पैमाने पर जमीनी हमला नहीं हुआ है.