इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा. यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के द्वारा गुरुवार को लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आई है.
इस बारे में गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि मंत्री ने सिख तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान होने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
मंत्री नकवी ने कहा कि सरकार ने सिखों के लिए वीजा प्रक्रिया को ऑनलाइन करके सरल बना दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के पासपोर्ट धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें बिना किसी शुल्क के 30 मिनट के अंदर अपना वीजा मिल जाएगा.