इस्लामाबाद/कराची : पाकिस्तान में रविवार को दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 11 शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों सहित कम से कम 40 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना तब हुई जब ईरान के रास्ते ईरान से लौट रहे लगभग 70 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मकरान तटीय राजमार्ग पर पलट गई और खाई में गिर गई. कराची से 100 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान प्रांत में हुई दुर्घटना में कम से कम 11 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए.
बता दें कि मकरान तटीय राजमार्ग 653 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जो पाकिस्तान के अरब सागर तट के साथ सिंध प्रांत के कराची से बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर तक फैला हुआ है. पुलिस के मुताबिक ज्यादातर यात्री लाहौर या गुजरांवाला के थे.
इस बारे में लासबेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कैप्टन नवीद आलम ने बताया कि बस ईरान से तीर्थयात्रियों को लेकर पंजाब जा रही थी, तभी चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने से बस तटीय राजमार्ग पर बुज़ी टॉप के पास पलट गई. उन्होंने बताया कि खाई से 11 शव निकाले गए, जबकि घायल 35 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा, 'बस के मलबे में अभी भी चार यात्री फंसे हुए हैं और उन्हें बचाया जा रहा है.'